अलीगढ़ : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बोले डीएम दर्जनों बीमारियों का निस्तारण करता योग

स्वस्थ रहता है तो बीमारियां शरीर से दूर भागती नजर आती है यही कारण है डीएम के द्वारा लगातार जनता से अनुरोध योग करने की अपील की जा रही है.

अलीगढ़ : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश भर में योग का आयोजन किया जा रहा है योग शिविर में अधिकारियों से लेकर जनता तक वी हिस्सा ले रही है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका योग तमाम तरह की बीमारियों से निस्तारण करने में अहम भूमिका निभाता है यह बात अलीगढ़ डीएम इंद्र विक्रम सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताई गई है आपको बता दें इंद्र विक्रम सिंह के द्वारा योग को लेकर लगातार जनता से आह्वान किया जा रहा है हर रोज योग करने से मनुष्य पूरी तरीके से स्वस्थ रहता है तो बीमारियां शरीर से दूर भागती नजर आती है यही कारण है डीएम के द्वारा लगातार जनता से अनुरोध योग करने की अपील की जा रही है.

दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ का है जहां आठवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को अलीगढ़़ में जगह जगह योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अहिल्‍याबाई होल्‍कर स्‍टेडियम में लोगों ने पूरी श्रद्धा के साथ योग कार्यक्रम में भाग लिया।
अहिल्‍याबाई होल्‍कर स्टेडियम में सुबह से ही योग कार्यक्रम शुरू हो गया। इस दौरान डीएम, सीडीओ, नगर आयुक्त समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। कोल विधायक अनिल पाराशर ने भी की शिरकत। इस दौरान मैदान में पीएम मोदी का मैसूर से आयोजित का सजीव प्रसारण किया जा रहा है। पुलिस लाइन में डीआईजी दीपक कुमार व एसएसपी कलानिधि नैथानी ने किया योग।

रिपोर्ट-खालिक अंसारी अलीगढ़

Related Articles

Back to top button