लखनऊ- विधानसभा अध्यक्ष ने दिया आश्वासन, दिवंगत सदस्यों के परिजनों तक पहुंचेंगी सदन की भावनाएं…

Speaker assurance sentiments House relatives deceased members Lucknow:- लखनऊ. कोरोना संकट से उत्पन्न ढेर सारी चुनौतियों के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से प्रारम्भ हुआ। Speaker assurance sentiments House relatives deceased members Lucknow

Speaker assurance sentiments House relatives deceased members Lucknow:-

लखनऊ. कोरोना संकट से उत्पन्न ढेर सारी चुनौतियों के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से प्रारम्भ हुआ।

सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों चेतन चौहान, कमलरानी वरुण और दो सदस्यों के निधन के प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

कुल डेढ़ घंटे तक चली सदन की कार्यवाही के दौरान सभी दलीय नेताओं ने दिवंगत सदस्यों के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर विधानसभा की बैठक को कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

UP assembly monsoon session Chief Minister Yogi Adityanath fought Corona

वन्देमातरम के साथ शुरू हुयी पहले दिन की कार्यवाही

  • पहले दिन सदन की कार्यवाही पूर्वान्ह 11 बजे वन्देमातरम के साथ शुरू हुयी।

वन्देमातरम के बाद नेता सदन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत कैबिनेट मंत्रियों चेतन चैहान, कमलरानी वरूण तथा दो सदस्यों पारसनाथ यादव एवं वीरेन्द्र सिंह की राजनीतिक यात्रा से सदन को अवगत कराया।

Legislative Assembly condolence motion Lucknow proceedings adjourned

इसी के साथ नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के सदन की पिछली बैठक के बाद दिवंगत हुए पूर्व सदस्यों लालजी टंडन, बेनी प्रसाद वर्मा, कृष्णवीर सिंह, रिछपाल सिंह बंसल, नरेन्द्र सिंह सिसोदिया, सुनीता सिंह चौहान , रामकृष्ण द्विवेदी , विश्रामदास, रमेशकरण, बाबूलाल यदुनाथ सिंह जय नारायण शर्मा ओमप्रकाश दिवाकर, शमीमुल हक, सुरेन्द्र शुक्ल , घूराराम, डा अरविन्द जैन, भाई लाल कोल, जीराज सिंह मौर्य तथा सुरेन्द्र प्रसाद गोयल, को अपने श्रृद्वासुमन अर्पित करते हुए उनके परिजनों को सदन की भावना से अवगत कराने की बात कही।

सीएम ने कोरोना वारियर्स के काम काज की सराहना की

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से जंग लडने वालों की सराहना की।
  • मुख्यमंत्री ने कोरोना वारियर्स के काम काज की सराहना की।
  • कोरोना के खिलाफ लडते-लडते अपनी जान गंवाने मेडिकल कर्मियों को भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने चीन सीमा पर गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धा के साथ याद किया।

नेता प्रतिपक्ष की ओर से शैलेन्द्र यादव उर्फ ललई ने दी श्रद्धांजलि

  • सदन में शोक प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष रामगोबिन्द चौधरी की अनुपस्थित थे।
  • पार्टी की तरफ से सपा के शैलेंद्र यादव ने अपनी बात रखी।
  • वह अपनी पार्टी की तरफ से इन सभी दिवंगत सदस्यों को श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।
  • गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।
  • उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से उनके परिजनों को अपनी पार्टी की भावनाओं से अवगत कराने का आग्रह किया।

बसपा के दलनेता लालजी वर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित की

  • निधन की सूचना पर बहुजन समाज पार्टी के नेता लालजी वर्मा ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • उनकी समाज के प्रति सेवाओं को याद किया।
  • वर्मा ने कहा कि चेतन चैहान तथा कमलरानी वरूण का लम्बा राजनीतिक जीवन रहा।
  • उन्होंने पूर्व सदस्यों लालजी टंडन और बेनी प्रसाद वर्मा की राजनीतिक सेवाओं को याद किया।
  • उन्हें याद करते हुए उन्हे सच्चा जनसेवक बताया।

दिवंगत सदस्यों के परिजनों तक पहुंचेंगी सदन की भावनाएं

  • शोक प्रस्ताव पर श्रद्धांजलि देने के इस क्रम में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता, आराधना मिश्रा ”मोना”, अपना दल (सोनेलाल) के नील रतन पटेल एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता, ओम प्रकाश राजभर ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किए।
  • सभी दलीय नेताओं की श्रद्धांजलि के बाद विधानसभा अध्यक्ष हदयनारायण दीक्षित ने अपने उद्गार व्यक्त किए।
  • उन्होने सदन को आश्वस्त किया कि वह उनकी भावनाओं को दिवंगत सदस्यों के परिजनों तक पहुंचा देगें।

Related Articles

Back to top button