सपा कार्यकर्ता की दीवानगी,अपनी शादी के कार्ड पर छपवाये अखिलेश यादव की उपलब्धियां

यूपी के कौशांबी जिले में अखिलेश यादव के प्रति एक कार्यकर्ता की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है। दरअसल चायल विधानसभा क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव के रहने वाले सागर यादव ने अपने शादी के कार्ड पर अखिलेश यादव के उपलब्धियों को छपवा दिया

कौशाम्बी। अब तक आपने एक से बढ़कर एक शादी के कार्ड देखें होंगे। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान और ऐसे ही कई संदेश लिखे शादी कार्ड अब पुराने हो चुके। वहीं यूपी के कौशांबी जिले में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के प्रति एक कार्यकर्ता की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है। दरअसल चायल विधानसभा क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव के रहने वाले सागर यादव ने अपने शादी के कार्ड पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के उपलब्धियों को छपवा दिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया में यह कार्ड वायरल हो रहा है। इसकी हर ओर चर्चा है। शादी के कार्ड पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की फोटो के साथ मुलायम सिंह यादव की तस्वीर भी छपवाई है। कार्ड पर काम बोलता है टैग लाइन से सपा की उपलब्धियां भी फोटो सहित छपी हैं।

इसे भी पढ़ें – कृषि कानून बिल की वापसी पर किसान महिलाओ ने बांटे लड्डू, विपक्ष पार्टी पर उठाया सवाल

शादी के कार्ड पर जनेश्वर पार्क, मेदांता हॉस्पिटल, हाईकोर्ट बिल्डिंग,100 नंबर डायल पुलिस वाहन, गोमती रिवर फ्रंट, आईटी विश्वविद्यालय, आगरा एक्सप्रेस-वे, बस अड्डे, स्टेडियम की तस्वीर है।

Related Articles

Back to top button