मऊ : सपा कार्यकर्ता डरे नहीं हर बात का हिसाब होगा- राजीव राय
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने मासिक बैठक के उपरांत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता के इशारे पर जिला प्रशासन सपा नेताओं को डराना चाहती है लेकिन वह अपना भ्रम निकाल दें।
मऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने मासिक बैठक के उपरांत कार्यकर्ताओं (SP workers) को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता के इशारे पर जिला प्रशासन सपा नेताओं को डराना चाहती है लेकिन वह अपना भ्रम निकाल दें।
मुकदमा दर्ज किया जा रहा है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
कहाकि जिलाधिकारी जनता के कार्य करने के लिए बनाए गए हैं न कि जनता का उत्पीड़न करने के लिए। जिस प्रकार जिले में सपा नेताओं को चिंहित कर उनके घर गिराए जा रहे हैं और उन पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – Shocking : उर्दू नहीं पाकिस्तान में लगभग पचास प्रतिशत आबादी बोलती है ये भारतीय भाषा
कहाकि मुख्यमंत्री जब विपक्ष को गुंडा जैसे शब्दों से संबोधित करते हैं तो विपक्ष का यह सवाल उठाना लाजमी है कि जिस मुख्यमंत्री पर दर्जन भर से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमा दर्ज है, फिर उसे याद क्यों नहीं दिलाया जाय?
शासन प्रशासन के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया
कहाकि हताश भाजपा के लोग सपा नेताओं को कमजोर न समझे सरकार आती और जाती रहती है। सपा की सरकार आने पर हर बात का हिसाब होगा। श्री राय ने सभी सपा कार्यकर्ताओं से संघर्ष के मुद्दे पर एकजुट होकर शासन प्रशासन के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :