सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर किया ट्वीट, कहा- सरकार साफ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ्तारी
लखनऊ. कानपुर हत्याकांड मामले की अब तक की सबसे बड़ी खबर आई है। कानपुर हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रहे हिस्ट्री शीटर विकास दुबे मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर से गिरफ्तार हो गया है। सपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, खबर आ रही है कि ‘कानपुर-काण्ड’ का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है। अगर ये सच है तो सरकार साफ़ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ़्तारी। साथ ही उसके मोबाइल की CDR सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके।
इससे पहले बुधवार को अखिलेश यादव ने यूपी की लचर कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोला था। सपा प्रमुख ने ट्वीट कर लिखा, कि उप्र सत्ता व अपराध के गठजोड़ के उस वीभत्स दौर में है, जहाँ न तो पुलिस को मारनेवाले दुर्दांत अपराधी पर कोई कार्रवाई हुई है और न ही उस अधिकारी पर जिसकी संलिप्तता का प्रमाण चतुर्दिक उपलब्ध है। ऐसे में तथाकथित निष्पक्ष जाँच भी उनसे करवाई जा रही है, जो ख़ुद कठघरे में खड़े हैं।
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी या सरेंडर करने के पर सवाल उठना लाजमी है। बुधवार को फरीदाबाद और एनसीआर में लोकेशन मिलने के बाद आखिर वह उज्जैन कैसे पहुंचा यह बड़ा सवाल है। हालांकि, अब उज्जैन पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :