Live : समाजवादी पार्टी की प्रेस वार्ता शुरू
Live : सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता शुरू:-
लखनऊ – 14 मार्च को समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में ये बैठक संपन्न हुई है। इस बैठक में संगठन को मजबूती और नई धार देने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को कई मंत्र दिए गए. समाजवादी पार्टी बीजेपी को 2022 के विधानसभा चुनाव में शिकस्त देने के लिए अपने कार्यकर्ताओं में नए सिरे से जोश भर रही है. आपको बता दें उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके मद्देनजर समाजवादी पार्टी नई रणनीति बना रही है और इसके मद्देनजर जल्द ही कई बड़े फैसले भी लिए जायेंगे। जो कि बहुत जल्द ही आपको पता चलेगा।
समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी की रणनीति पर काम कर रही है. जिसके तहत समाजवादी पार्टी ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई। विभिन्न प्रदेशों से 50 से ज्यादा पदाधिकारी आज की बैठक में शामिल हुए. उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 का चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए बहुत ही अहम है। उत्तर प्रदेश की सत्ता हासिल करने के लिए समाजवादी पार्टी कोई भी कोर कसर छोड़ने के मूड नहीं है. समाजवादी पार्टी अपने फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों की भी सूची जल्दी ही निकाल सकती है।
सपा के फ्रंटल सगठन के तहत समाजवादी पार्टी ने बीते माह में नई टीम बनाने के लिए यूपी के अलावा अपने सभी प्रदेश अध्यक्षों को हटा दिया था।
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मार्च 2020 के इसी महीने में इन सगठनों के प्रदेश अध्यक्षों को नयी कमान सौंप दी जाएगी।
इस बैठक से प्रदेश में एक नया संदेश जायेगा। जल्द ही समाजवादी पार्टी में कई बड़े चेहरे शामिल होंगे। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो धरातल पर काम किये हैं और वो भी बिना किसी शोर शराबा और बिना किसी दिखावे के उसका असर आपको जल्द ही धरातल पर देखने को मिलेगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बार उनको तरजीह देने के मूड में हैं जो जमीन से जुड़े हैं और जनता के लोकप्रिय हैं. सपा सुप्रीमों ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं की यह सन्देश भी दिया है कि वे सब सपा कार्यालय में कम और जनता के बीच ज्यादा रहें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :