सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र में बड़ा बदलाव, इस दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी

आजमगढ़. समाजवादी पार्टी में गुटबंदी पर काबू और संगठन को मजबूत बनाने की कवायद में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जुट चुके है. उन्होंने निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव को बड़ा झटका देते हुए उन्हें अपने  सांसद प्रतिनिधि की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है, उन्होंने यह जिम्मेदारी अपने करीबी पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव को सौंपी है, अखिलेश यादव का यह कदम अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

पिछले वर्ष जिला योजना की बैठक के ठीक पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने हवलदार यादव को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया था, लेकिन अब यह जिम्मेदारी हवलदार के बजाय पूर्व मंत्री एवं आजमगढ़ की सदर विधानसभा सीट से 8 बार विधायक दुर्गा प्रसाद यादव को दे दी है, एक बार फिर सपा का जिलाध्यक्ष बनने का ख्वाब देख रहे हवलदार यादव के लिए यह बड़ा झटका बताया जा रहा है । माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने यह फैसला पार्टी की गुटबंदी को कम करने के लिए लिया है.

गौरतलब है कि हवलदार यादव को जिलाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने के बाद जिले में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच काफी विवादित रहा था। वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के इस फैसले का प्रदेश और जिले की जनता सराहनीय कदम बता रही है। इससे प्रतीत होता है समाजवादी पार्टी अपने जमीनी कार्यकर्ताओं को तरजीह दे रही है। इससे समाजवादी पार्टी ये संदेश देना चाहती है कि जो नेता और कार्यकर्ता जमीन से जुड़ा है एवं जो पार्टी के प्रति वफादार है वही पार्टी के लिए महत्वपूर्ण रहेगा।

Related Articles

Back to top button