सपा सुप्रीमों ने मीडिया में चल रहीं इन खबरों पर सरकार से माँगा स्पष्टीकरण
लखनऊ : आज पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है. एक तरफ जहाँ सरकार एहतियात के रूप जनता को सजग रहने की अपील कर रही है तो वहीँ दूसरी तरफ अफवाह फ़ैलाने वालों को भी चेतावनी दे रही है.
आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार से ट्वीट कर कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं जिससे जनता के बीच फैला भ्रम दूर हो सके. सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि
जनता में विश्वास जगाने के लिए, सरकार से अपेक्षा है कि वो मीडिया में आ रही इन बातों को स्पष्ट करे: – क्या प्रति 10 लाख केवल 32 लोगों की ही कोरोना जाँच हुई है – क्या क़िल्लत के समय में भी मेडिकल उपकरणों का निर्यात हुआ है – क्या केवल मनरेगा व राशन कार्ड धारक को ही राशन मिल रहा है?
योगी सरकार को सपा सुप्रीमों द्वारा मीडिया में चल रही बातों पर मांगा गया स्पस्टीकरण देना चाहिए। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव द्वारा कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टरों पर बभी ट्वीट कर कहा गया कि मरीज़ों की सेवा में लगे 50 से भी अधिक डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोनाग्रस्त होने की सूचना चिंताजनक है. सरकार इनके लिए सुरक्षा उपकरण व हर तरह से सुरक्षा के समुचित प्रबंध करे. जनता से अफ़वाहों से बचने व स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान की अपील है.
मरीज़ों की सेवा में लगे 50 से भी अधिक डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोनाग्रस्त होने की सूचना चिंताजनक है. सरकार इनके लिए सुरक्षा उपकरण व हर तरह से सुरक्षा के समुचित प्रबंध करे. जनता से अफ़वाहों से बचने व स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान की अपील है. @IMAIndiaOrg#IMA#CORONA
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 3, 2020
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :