धरने पर बैठे सपा छात्र नेता ने अलीनगर पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप, पढ़ें क्या है पूरा मामला

सपा छात्र नेता अंकित यादव शुक्रवार को अलीनगर थाने में धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने अलीनगर पुलिस ने अपनी पत्नी के हत्यारों को बचाने व मदद करने का आरोप लगाया है।

चंदौली। सपा छात्र नेता अंकित यादव (SP student leader Ankit Yadav) शुक्रवार को अलीनगर थाने में धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने अलीनगर पुलिस ने अपनी पत्नी के हत्यारों को बचाने व मदद करने का आरोप लगाया है। कहा कि तहरीर देने के दो दिन बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और अब उनकी गिरफ्तारी में आनाकानी कर रही है।

अंकित यादव ने अलीनगर पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया कि बीते नौ नवंबर को प्रीति यादव से उसकी शादी होने के बाद उसके पिता महेंद्र प्रसाद के अलावा उसके परिवार के लोग काफी नाराज थे। कोर्ट मैरिज होने के बाद मेरी पत्नी के पिता घर आए और मान-प्रतिष्ठा का हवाला देते हुए अरेंज मैरिज शादी करने की बात कही।

इसके बाद 23 नवंबर को मेरी पत्नी की मां खरीदारी के बहाने उसे अपने घर ले गयी और 29 नवंबर को उसकी हत्या करके शव को गायब कर दिए। कहा कि मेरी पत्नी की मौत की सूचना दिए बगैर ही उसके पिता, भाई व मां ने शव को जला दिया। पत्नी की हत्या की जानकारी के बाद जब मैं अलीनगर थाने पहुंचा और तहरीर दी तो दो दिन बार पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।

अलीनगर पुलिस हत्यारोपियों को बचा रही है

इसके अलावा मेरी पत्नी प्रीति यादव द्वारा लिखे गए लेटर और पूर्व में उसके पिता-भाई व घरवालों द्वारा की गई मारपीट के सबूते भी अलीनगर इंस्पेक्टर को दिए। बावजूद इसके अलीनगर पुलिस हत्यारोपियों को बचा रही है। आरोप है कि लड़की के पिता महेंद्र प्रसाद यादव पुलिस विभाग में है।

ये भी पढ़ें – एक्टर बनने से पहले ये दिग्गज अभिनेता था पुलिस इंस्पेक्टर

यही वजह है कि पुलिस उन्हें बचा रही है और अब तक हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। अंकित यादव ने बताया कि खुलेआम घुम रहे हत्यारोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ऐसे में आज विवश होकर अलीनगर पुलिस की कार्य प्रणाली के खिलाफ थाने में धरने पर बैठना पड़ रहा है।

मांग किया कि मुझे यह जानकारी होनी चाहिए कि मेरी पत्नी की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है। इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी व सीओ सदर के सरकारी नंबर पर सम्पर्क किया गया, लेकिन उनके बात नहीं हो पायी।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button