सीतापुर : वाराणसी से अररिया(बिहार) ट्राली रिक्शा से अपने माता-पिता को घर लाने वाले बच्चे को 50,000 की प्रोत्साहन राशि देंगे सपा MLC आनंद भदौरिया
सीतापुर : कोरोना महामारी में देश एक गंभीर समस्या से जूझ रहा है और वो है प्रवासी मजदूरों, कामगारों और वे सभी लोगों जो अपने घरों से दूर हैं उनकी घर वापसी। लॉक डाउन को दो महीने पूरे हो चुके हैं. बाहर राज्यों में रह रहे लोगों के पास अब न तो खाने के लिए भोजन है और न ही घर वापस आने के लिए पैसे। राज्य सरकारें चाहें जितने भी दावें कर लें मगर हकीकत यही कि गरीब, मजदूर, मजबूर मर रहा है फिर चाहें वो भूख से हो या फिर पैदल और अन्य साधनों से अपने घर वापसी के समय.
ऐसी कठिन परिस्थिति में भी अगर किसी ने इनके दुःख दर्द को अपना समझा है, इनके दुःख दर्द को दूर कर रहा है तो वो है सिर्फ उत्तर प्रदेश के अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और उनके कार्यकर्ता, नेता, विधान परिषद् सदस्य और पूर्व मंत्री गण. जो अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उनके नक़्शे कदम पर चलते हुए दिन रात गरीब, मजबूर और जरुरत मंद लोगों की सेवा में लगे हुए हैं.
स्वयं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मजबूर और असहाय लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आये हैं. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में समाजवादी पार्टी की तरफ से असहाय और प्रताड़ित लोगों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है.
अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पद चिन्हों पर चलते हुए विधान परिषद् सदस्य समाजवादी पार्टी आनंद भदौरिया ने बनारस से ट्राली से अपने माता-पिता को बिहार के अररिया ले जाने वाले छोटे बच्चे को पचास हज़ार की प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है.
प्रधानमंत्री जी आपके संसदीयक्षेत्र #बनारस से ये बच्चा #ट्राली द्वारा माता-पिता को लेकर 9 दिनों में बिहार के #अररिया पहुंचा है
पता नहीं कहाँ हैं आपके सरकारी इंतज़ामात
और कहाँ है टीम 11 ?हमने फ़ैसला किया है हम समाजवादी इस बच्चे की हौसलाअफजाई के लिये ₹ 50000 की आर्थिक मदद करेंगे pic.twitter.com/f4UdQNeKro
— Anand Bhadauria (@BhadauriyaAnand) May 27, 2020
इससे पूर्व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिल्ली से दरभंगा अपने घायल पिता को साइकिल से ले जाने वाली की बेटी को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि भेजी थी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व उनका समजवादी परिवार दिन-रात लोगों की सेवा में लगा हुआ है. फिर चाहें वो किसी भी प्रदेश, शहर, मोहल्ले या किसी भी धर्म का ही क्यों न हो सबकी एक सामान सेवा में जुटा है ये समाजवादी परिवार।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :