सपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुक़दमें को लेकर सपा विधायकों ने एसपी से मिलकर की निष्पक्ष कार्यवाई की मांग

एसपी ने विधायिकाओं एवम सपा कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि जांच के दौरान किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा

यूपी के कौशाम्बी में विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान मतगणना स्थल के गेट पर ईट पत्थर चलने,हवाई फायरिंग होने और बवाल में एक सिपाही सहित कई लोगो के घायल होने के मामले में 400 सपा समर्थकों पर दर्ज मुक़दमें और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न न हो इस बात को लेकर सपा की नवनिर्वाचित विधायिका पल्लवी पटेल और पूजा पाल ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ एसपी हेमराज मीणा से मिलकर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है।

एसपी ने विधायिकाओं एवम सपा कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि जांच के दौरान किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा,जिसके खिलाफ साक्ष्य मिलेंगे उनके खिलाफ ही कार्रवाई होगी।

10 मार्च को ओसा मंडी में विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही थी, सिराथू हॉट सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी, धीरे-धीरे दोनों प्रत्याशी एक दूसरे से आगे पीछे चल रहे थे, शाम को लगभग 5:00 बजे कुछ समय के लिए मतगणना रोक दी गई, इसी दौरान सपा कार्यकर्ताओं को किसी ने जानकारी दिया कि डिप्टी सीएम को जिताने के लिए प्रशासन द्वारा मतगणना रोक दी गई है,

अफवाह को सही मानते हुए सैकड़ों कार्यकर्ता ओसा मंडी के इर्द-गिर्द पहुंचकर गेट को खोल कर अंदर जाने की कोशिश करने लगे ,इसी दौरान पथराव होने लगा,जिसमें ड्यूटी के दौरान एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कई लोगों को मामूली चोटें आई थी,घायल सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था,दूसरे दिन घायल सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने 400 अज्ञात सपा समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

मुकदमे की जानकारी होने पर सपा विधायिका पल्लवी पटेल एवम पूजा पाल के साथ मान सिंह यादव, भैया लाल पाल, आशीष मौर्या, राम सजीवन निर्मल, सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा से मुलाकात की ।

मुलाकात के दौरान पल्लवी पटेल ने एसपी से निष्पक्ष कार्यवाही की मांग किया, एसपी हेमराज मीणा ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी कार्यकर्ता के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्यवाही नहीं की जाएगी, जांच के दौरान जो भी कार्यकर्ता दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।

बाइट-पल्लवी पटेल विधायक सिराथू विधानसभा

Related Articles

Back to top button