अमेठी : सरकार की कार्यशैली से नाराज सपा विधायक, जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कहा की सकारात्मक कार्यवाही नही हुई तो महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठूंगा

सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बताया की पीएमजीएसवाई से निर्मित दो सड़को का मामला था। कादुनाला थौरी और मुसाफिर खाना से पारा तीन साल से इन सड़कों के लिए सदन में आवाज उठाया। प्राकलन समिति में उठाया प्राकलन समिति ने उप समिति बनाके स्थलीय निरीक्षण भी कर लिया। जाँच भी कर लिया मुख्य कार्य पालक पीएमजीएसवाई का भी साथ मे दौरा हुआ।

दो बार सरकार के मंत्री ने आश्वासन दिया की तीन महीने के अंदर इन सड़कों को बनवा दिया जाएगा। दो विभाग आपस मे ये नही तय कर पा रहे है। इसको ग्राम विकास विभाग बनाएगा या पीडब्लूडी विभाग। तो मैंने जिलाधिकारी को आज ज्ञापन दिया है। प्रतिलिपी मैने मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष और सांसद अमेठी को प्रतिलिपि दिया है।

अगर 30 अक्टूबर तक इस पर अगर कोई सकारात्मक कार्यवाही नही हुई सड़क निर्माण नही शुरू हुआ। तो 31 अक्टूबर को पटेल जयंती के मौके पर विधानसभा के सदस्यता से स्तीफा देकर जीपीयू चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठूंगा।

राकेश प्रताप सिंह (सपा विधायक गौरीगंज)

रिपोर्टर : हंसराज सिंह

Related Articles

Back to top button