एक संत की सरकार में धार्मिक संत के अनुयायियों पर मुकद्दमे के विरोध में सोशल डिसटैन्सिंग का पालन करते हुए आर्यनगर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने अपनी गिरफ्तारी दी

कानपुर : संत शोभन सरकार को अंतिम विदाई और श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों गुरुवार को लोगों का हुजूम चौबेपुर स्थित उनके सुनौहरा आश्रम में एकत्र हुआ. संत शोभन का बुधवार को निधन हो गया था.

पुलिस ने चौबेपुर थाने में तीन मुकदमे दर्ज कराएं हैं. इनमें पहला थाना प्रभारी विनय तिवारी ने सुनोड़ा घाट पर 2000 लोगों के खिलाफ तो दूसरा उपनरीक्षक अंजलि तिवारी ने बंदी माता किराए पर 1200 सौ लोगों के जुटने का मुकदमा दर्ज कराया है. तीसरा मुकदमा उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने बेला रोड क्रॉसिंग पर जुटे 900 अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखवाया है.

राजनैतिक संत की सरकार में धार्मिक संत के अनुयायियों पर मुकद्दमे के विरोध में सोशल डिसटैन्सिंग का पालन करते हुए आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने अपनी गिरफ्तारी दी।

आर्यनगर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा :-

संत मुख्यमंत्री की सरकार में एक संत की अंतिम यात्रा में शामिल लोगों पर मुकद्दमा, सोशल डिसटैन्सिंग का पालन किया है. परन्तु मन व्यथित था और अपने को आने से रोक नहीं पाया। बिमारी धर्म नहीं देखती इसलिए सोशल डिसटैन्सिंग का पालन सभी को करना चाहिए। मुझे अखबार के माध्यम से पता चला की मुकद्दमा दर्ज किया गया है.

जब जनप्रतिनिधि मौजूद थे तो मुकद्दमा अज्ञात लोगों के खिलाफ क्यूँ ?

मैंने अकेले थाने आकर अपने को पेश किया ताकि पुलिस को इस आपातकाल में परेशानी का सामना न करना पड़े.
तो अकेले थाने आकर सोशल डिसटैन्सिंग का पालन करते हुए अपनी जमानत करा ली है.
परन्तु यह सोचनीय है की एक संत मुख्यमंत्री के द्वारा इतने महान संत के गोलोक धाम जाने पर कोई टिप्पड़ी नहीं की गयी. संभवतः कारण ये हो सकता है की श्री शोभन सरकार के आदेश पर सपा सरकार में बहुत कार्य हुए थे. श्री शोभन सरकार की विकास परक सोच का लाभ लाखों ग्रामीणों को मिलता रहा है और इसीलिए इस क्षेत्र में उन्हें भगवान तुल्य माना गया है।
विधायक जी की अपील है की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी लोग अपनी अपनी अकेले आकर गिरफ्तारी दें और पुलिस का सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button