कानपुर : फीस माफी को लेकर सपा का बड़ा प्रदर्शन
स्कूलों की फीस माफी की मांग को लेकर आज सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया । बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय का घेराव करने जा रहे हैं सपाइयों के जुलूस को पुलिस ने रोक लिया ।
स्कूलों की फीस माफी की मांग को लेकर आज सपा विधायक अमिताभ बाजपेई (SP MLA Amitabh Bajpai demonstrated ) ने अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया । बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय का घेराव करने जा रहे हैं सपाइयों के जुलूस को पुलिस ने रोक लिया ।
इस बात को लेकर पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हुई । सोमदत्त प्लाजा के पास जुलूस जाने से खफा सपाइयों ने जोरदार नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया । पुलिस ने सभी सपाइयों को बस में बैठाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया ।
ऑन लाइन पढ़ाई के नाम में उत्पीड़न किया जा रहा है
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के मुताबिक कोरोना कॉल में हर व्यक्ति आर्थिक रूप से परेशान है । व्यापार चौपट हो गया , बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियां चली गई है । लेकिन में ऑन लाइन पढ़ाई के नाम में उत्पीड़न किया जा रहा है ।
सपा कार्यकर्ताओं के मुताबिक फीस माफी के लिए कार्यक्रम आगे भी चलेगा इस प्रदर्शन में व्यापार मंडल सहित अनेक संगठनों ने अपना समर्थन दिया । कहा गया कि आम जनमानस का मुद्दा है इसीलिए सब एक साथ है। इससे पूर्व सपाई शिक्षक पार्क में एकत्र हुए थे । सभा के बाद जुलूस के रूप में निकले थे लेकिन उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :