सपा नेता सुनील सिंह की सूझबूझ एवं बेहतर प्रबंधन मिली जीत, प्रशासन नतमस्तक

संतकबीरनगर में समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी बलराम यादव की हुई जीत सुनील सिंह के सूझबूझ से एवं बेहतर प्रबंधन के आगे प्रशासन नतमस्तक। सुनील सिंह ने इस जीत को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को समर्पित किया । कहा कि 2022 का दरवाज़ा खुल गया ।

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों में भाजपा नंबर 1 पार्टी बनकर उभरी है और सपा दूसरी नंबर की पार्टी है…
यूपी में जब पंचायत चुनावों के नतीजे आए तब जिला पंचायत सदस्यों की संख्या में सपा नंबर 1 थी और जितनी संख्या थी कम से कम 35 जिलों में सपा के जिलाध्यक्ष होते….
लेकीन भाजपा, जिलाधिकारी और कप्तानों के गठबंधन ने भाजपा को 65 जिलों का जिलाध्यक्ष बना दिया। कई जिलों से ये खबर आ रही थी प्रशासन के निर्देश पर पुलिस सभी जिला पंचायत सदस्यों और उनके परिवार वालों को प्रताड़ित कर दबाव बना रही है कि वह बीजेपी उम्मीदवार को वोट करें।

संतकबीर नगर जिले से सपा की जीत के बाद सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह ने पत्रकारों से बात की आइए देखते हैं उन्होंने क्या कहा….

Related Articles

Back to top button