लखनऊ : CM योगी को ऑनलाइन चप्पल भेजने वाले सपा नेता के ख़िलाफ़ दर्ज़ हुआ मुक़दमा

हाथरस मामलें के बाद पूरा प्रदेश उबल रहा है। ऐसे क्या जनता और क्या सियासी दाल सभी योगी सरकार को अड़े हाथों ले  रहा है.पुरे यूपी में कई संगठन और सियासी दल अपने अपने तरीके से प्रदर्शन कर रहे है और विरोध दर्ज़ करा रहे है।  ऐसे में सपा नेता ने बिलकुल अलग अंदाज़ में योगी सरकार पर आक्रोश जताया है। 

लखनऊ। हाथरस मामलें के बाद पूरा प्रदेश उबल रहा है। ऐसे क्या जनता और क्या सियासी दल सभी योगी सरकार को अड़े हाथों ले  रहा है.पुरे यूपी में कई संगठन और सियासी दल अपने अपने तरीके से प्रदर्शन कर रहे है और विरोध दर्ज़ करा रहे है।  ऐसे में सपा नेता ने बिलकुल अलग अंदाज़ में योगी सरकार पर आक्रोश जताया है। 

दरअसल, सपा नेता आशीष कनौजिया ने उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ( Uttar Pradesh chief Yogi )को ऑनलाइन चप्पल भेजा था।  इसके बाद सपा नेता आशीष कनौजिया पर केस दर्ज हो गया है। यह मामला राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में केस दर्ज हुआ है। सपा नेता आशीष कनौजिया ने सीएम आवास का पता लिख ऑनलाइन की चप्पल की खरीद थी ।

राष्ट्रीय लोक दल नेता की  झड़प 

इधर राष्ट्रीय लोक दल नेता  जयंत चौधरी और कार्यकर्ता हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे। इस दौरान  ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया था। हाथरस में पीड़िता के गांव में राष्ट्रीय लोक दल नेता जयंत चौधरी भी पहुंचे हुए थे ।

उन्होंने पीड़ित परिजन से घर के अंदर बैठकर मुलाकात की थी । राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गयी है। कार्यकर्ता  राज्यपाल को ज्ञापन देने जा रहे थे इस दौरान  पुलिस और राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ता के बीच तीखी नोकझोंक और झड़प हुई है।

 

Related Articles

Back to top button