अभी राजनीति करने का वक्त नहीं है अभी एक साथ खड़े होने का वक्त है-सपा नेता अनुराग भदौरिया
The UP Khabar
SP leader Anurag Bhadoria लखनऊ : आज पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है. जिसके तहत पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन चल रहा है. उत्तर प्रदेश भी लॉक डाउन जैसी मुश्किल घड़ी से गुजर रहा.
SP leader Anurag Bhadoria :-
सपा नेता अनुराग भदौरिया ने इस संकट की घड़ी में देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि :- मैं आपसे एक अपील कर रहा हूँ. हिंदुस्तान इस समय कोरोना जैसी महामारी से गुजर रहा है। जरुरत है कि इसमें हम सब एक साथ रहे और एक साथ मिलकर कोरोना जैसी बीमारी से लड़े। यह हमे हराना चाहता है लेकिन हम इसे हरा सकते है अगर हम एक साथ मिलकर इससे लड़े। लेकिन कुछ लोग इसमें भी नफरत की राजनीति खोजना चाहते है इसमें भी नफरत का वायरस लाना चाहते है. हमारे देश में वैसी ही कोरोना वायरस है और ये लोग नफरत का वायरस लाना चाहते हैं जो कि यह एक गलत बात है।
क्या सोचेंगे विदेश में बैठे लोग हमारे बारे में:- सपा नेता अनुराग भदौरिया
क्या सोचेंगे विदेश में बैठे लोग हमारे बारे में. हिंदुस्तान जिस समय कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे और नफरत की बात आपस में उठ रही. ये गलत है. मैं तो कहूंगा इस तरह की बात ही क्यों हो समाज के अंदर। कौन है ये लोग जो समाज में नफरत का वायरस फैलाना चाहते हैं. माना कि कुछ लोगों से गलती हुई.अगर कुछ लोगों (तबलीगी जमात) ने गलती की है, तो उनके ऊपर कार्रवाई हो. उन पर रासुका लगाइए और जेल भेजा ज़ाय. लेकिन चंद लोगों की गलती के वजह से पूरे समुदाय को बदनाम नहीं करना चाहिये.
चंद लोगों की वजह से आप पूरे समुदाय को कटघरे में खड़ा नहीं कर सकते:- सपा नेता अनुराग भदौरिया
सपा नेता अनुराग भदौरिया ने कहा कि कन्नौज का बीजेपी सांसद एक दलित अधिकारी को उसके घर में घुसकर उसकी पत्नी और छोटे छोटे बच्चों के सामने पीटता है, गुंडागर्दी करता है. तो क्या ये माना जाए कि भाजपा के सभी सांसद गुंडे हैं? अनुराग कहते हैं कि कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने गुंडागर्दी की है तो सजा उन्हें मिलेगी. उन पर रासुका लगाकर जेल भेजना चाहिये.
सपा नेता अनुराग भदौरिया ने कर्नाटक के सीएम की तारीफ की :-
समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया ने कर्नाटक के सीएम येदुरप्पा की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम साहब ने भी कहा है कि कुछ चंद लोगों की वजह से आप पूरे समुदाय को टार्गेट नहीं कर सकते हो. ऐसा करोगे तो कार्रवाई होगी ये स्वागत योग्य कदम है.
महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि सांप्रदायिकता फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी:-
ठीक इसी तरह महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि सांप्रदायिकता फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी. लगातार सोशल मीडिया में तबलीगी जमात को लेकर झूठी खबरों का प्रचार हो रहा है. चाहे सहारनपुर की घटना हो या फ़िरोज़ाबाद की हो या थूकने वाली हो. जो थूक रहा था वो एक अपराधी था, जमात का नही था.
सपा नेता अनुराग भदौरिया ने कहा कि जो ये दूषित मानसिकता के लोग हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि अभी लॉक डाउन चल रहा है. कृपा करके मेडिटेशन करें. भगवान का ध्यान लगाएं, जिससे दिमाग़ के अंदर से नफ़रत कूड़ा निकले और इंसानियत का दीप दिमाग़ में जले. आओ हम सब हिंदुस्तानी सारे भेदभाव भुलाकर एक साथ खड़े होकर कोरोना को हराएं.
इस संकट की घड़ी में आप सभी लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपने धर्मों से ऊपर उठकर इंसानियत का धर्म अपनाएं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :