मथुरा : सपा ने महापरिनिर्वाण दिवस पर गोवर्धन स्थित बाबा अम्बेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस गोवर्धन स्थित अम्बेडकर बगीची बाबा अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया।

समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस गोवर्धन स्थित अम्बेडकर बगीची बाबा अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया। पुष्पांजलि अर्पित की गई।

ये भी पढ़ें – सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की हुंकार से डरी योगी सरकार, चप्पे चप्पे को किया सील

बाबा साहब ने संविधान का निर्माण कर समाज के दलित दबे कुचले शोषित वंचित पीड़ित मजलूमों को न्याय दिलाने का कार्य किया। सपा नेता प्रदीप चौधरी ने कहा कि बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके बताए मार्गं पर चलेंगे और उनके विचारों को ग्रहण करेंगे।

बाबा भीमराव अम्बेडकर ने संविधान में कमजोर वर्गों के लोगों को आरक्षण की व्यवस्था दिलाकर उन्हें मजबूत होने का मौका दिया बाबा साहब ने एक ऐसे संविधान की रचना की, जिसके कारण आज हम सब देश की राजनीति का हिस्सा बन सके। उनका कहना था कि बिना शिक्षा देश का विकास संभव नहीं है।उन्होंने सदैव सर्व समाज की तरक्की के लिए प्रयास किया।

Report-Yogesh

Related Articles

Back to top button