जौनपुर सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर अन्नदाताओं की मदद करने का उठाया बीड़ा
TheUPKhabar
जौनपुर : आज पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है. जिसके तहत पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन चल रहा है. उत्तर प्रदेश भी लॉक डाउन जैसी मुश्किल घड़ी से गुजर रहा. परन्तु इस मुश्किल घड़ी में प्रदेशवासियों के लिए अगर कोई मसीहा बनकर सामने आया तो वो एक ही नाम है और वो है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव। जिन्होंने इस संकट की घड़ी में न सिर्फ खुद मदद की बल्कि अपनी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वे लोग जनता की सेवा निरंतर करें।
SP District President Lal Bahadur Yadav :-
अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता दिन रात एक करके प्रदेशवासियों की सेवा में लगे हुए हैं. अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर ही पूर्व विधायक एवं समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जौनपुर लाल बहादुर यादव ने एक छोटी सी पहल की है.
समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने देश के अन्न दाता जो इस संकट की घड़ी में बहुत ही परेशान हैं क्योंकि उनकी खून-पसीने से सींची गयी फसल खेत में खड़ी है उनकी सहायता करने का बीड़ा उठाया है. समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने अपने ग्राम सभा कटाहित खास सागर मछलीशहर से इसकी शुरुआत करते हुए उन छोटे काश्तकारों, गरीबों और किसानों की जिनके जिवको पार्जन सिर्फ खेती से चलता हो ऐसे किसानों के गेहूं मड़ाई निशुल्क कराने का बीड़ा उठाया है. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने सभी सक्षम समाजवादी साथियों से अपील भी की है कि आप सभी अपने गांव में इसी तरह से गरीबों, किसानों की यथासंभव मदद भी करें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :