साक्षी महाराज व कलराज मिश्रा के बयान पर सपा कांग्रेस ने साधा निशाना
एक और जहां मोदी सरकार ने कृषि कानून वापस लेने का ऐलान कर दिया है। बता दें कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) व अन्य राजनेताओं नेताओं की बयानबाजी से राजनैतिक माहौल गर्म है।
एक और जहां मोदी सरकार ने कृषि कानून वापस लेने का ऐलान कर दिया है। बता दें कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) व अन्य राजनेताओं नेताओं की बयानबाजी से राजनैतिक माहौल गर्म है। भाजपा के नेता और राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने कहा कि चुनाव बाद कानून फिर से वापस लाया जा सकता है । भाजपा के सांसद साक्षी महाराज ने भी कहा कि बिल का क्या है बिल तो बनते बिगड़ते रहते हैं कृषि बिल फिर से आ जाएगा।
इसे भी पढ़ें – हमीरपुर जिले में आज विश्व मत्स्य दिवस धूमधाम से मनाया गया
साक्षी महाराज और कलराज मिश्रा (Kalraj Mishra) के बयान पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी ने कहा कि किसानों के प्रति भारतीय जनता पार्टी के संवेदनहीनता और मानसिकता साफ जाहिर है भारतीय जनता पार्टी किसानों के मुद्दे पर किसानों को गुमराह कर रही है चुनाव बाद फिर से कृषि कानून लाने के बयान साफ जाहिर कर रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी के मन में क्या है साथ ही साथ समाजवादी पार्टी ने कहा कि देश का किसान भी इसी बात को लेकर चिंतित है कि कृषि कानून फिर से लाया जा सकता है।
बयान अनुराग भदौरिया प्रवक्ता सपा
वहीं कांग्रेस ने भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश सरकार में किसानों के साथ छलावा हो रहा है कलराज मिश्रा (Kalraj Mishra) संघ और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता हैं और इनकी विचारधारा से वाकिफ है और वह यह भी जानते हैं कि यह क्या कर सकते उन्होंने कहा कि लगातार सरकार संवेदनहीन बनी हुई है और किसानों के प्रति लापरवाह है सपा के बाद कांग्रेस के निशाना साधने से उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।
विकास श्रीवास्तव प्रवक्ता कांग्रेस
एक ओर जहां कलराज मिश्रा और साक्षी महाराज कृषि बिल को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी लगातार इनके बयानों के बाद गिरती हुई नजर आ रही है समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जैसे दल लगातार सरकार पर सवाल कर रहे हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :