लखनऊ : जब गर्मी से बचने के लिए हम बंद थे अपने घरों में तब 40 डिग्री तापमान में प्रवासी मजदूरों को भोजन बाँट रहीं थीं सपा प्रमुख की धर्मपत्नी डिंपल यादव

लखनऊ : लोगों के दुख दर्द को समझने में उत्तर प्रदेश के सपा परिवार सा कोई भी सानी नहीं है। इसका जीतता जातता उदाहरण हैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव व पूर्व सांसद डिंपल यादव। इस कोरोना महामारी में लोगों की मदद करने का जो बीड़ा समाजवादी परिवार ने उठा रखा है।

वो अब तक किसी ने नहीं किया। यहां तक कि प्रदेश की सत्ता में आसीन बीजेपी के लोगों ने भी नहीं। सपा सांसद अखिलेश यादव और पूर्व सांसद डिंपल यादव लोगों के दुख दर्द को अपना समझते ही नहीं है बल्कि उन्हें महसूस भी करते हैं। यही कारण है कि जब जनता परेशान होती है तो माननीय सांसद अखिलेश यादव जी और पूर्व सांसद डिंपल यादव जी मदद के लिए किसी न किसी रूप में उनके बीच पहुंच ही जाते हैं।

ऐसा ही नजारा आज लखनऊ स्थित फैजाबाद रोड पर देखने को मिला जहां पूर्व सांसद डिंपल यादव स्वयं तपती धूप में अपने घर वापस जा रहे प्रवासी श्रमिकों को खाना बांट रहीं थी। जिसका वीडियो वहां के ही किसी लाभार्थी ने बना लिया। जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ऐसा पहले बार नहीं हुआ जब पूर्व सांसद माननीय डिंपल यादव जी ने प्रवासी मजदूरों की मदद की हो बल्कि वे इस तरह से पिछले कई हफ्तों से इनकी मदद कर रहीं है किसी न किसी रूप में पहुंच कर।

सबसे बड़ी बात यह है कि पूर्व सांसद डिंपल यादव ने गरीबों की मदद करने के कार्यों को कभी भी मीडिया की सुर्खियां नहीं बननी दिया. वे गरीब और असहाय लोगों की मदद ऐसे कर रहीं हैं कि एक हाथ से किये हुए कार्य को अपने ही दूसरे हाथ को पता न चलने देना

Related Articles

Back to top button