सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बताया रेड अलर्ट का मतलब, पीएम पर साधा निशाना
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज गोरखपुर से सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा की ये 'लाल टोपी' वाले सिर्फ लाल बत्ती पाना चाहतें हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज गोरखपुर से सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा की ये ‘लाल टोपी’ वाले सिर्फ लाल बत्ती पाना चाहतें हैं। जिस बात पर पलटवार करते हुए ‘रेड अलर्ट’ वाले बयान पर समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पलटवार किया है।
उन्होंने सोशल मीडिया साइट्स ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ”बीजेपी के लिए ‘रेड अलर्ट’ है महंगाई का; बेरोज़गारी-बेकारी का; किसान-मज़दूर की बदहाली का; हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का; बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी। लाल का इंक़लाब होगा, बाइस में बदलाव होगा!”
भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है महंगाई का; बेरोज़गारी-बेकारी का; किसान-मज़दूर की बदहाली का; हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का; बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी।
लाल का इंक़लाब होगा
बाइस में बदलाव होगा! pic.twitter.com/NPDAGzzjIi— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 7, 2021
दरअसल इससे पहले पीएम मोदी ने गोरखपुर की रैली में आज कहा था, ”आज पूरा यूपी भली-भांति जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, आपकी दुख-तकलीफों से नहीं। लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए, घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए। ”
पीएम मोदी ने कहा, ”लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए और इसलिए, याद रखिए, लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानि खतरे की घंटी। ” ”पहले की सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण देकर यूपी का नाम बदनाम कर दिया था। आज माफिया जेल में हैं और निवेशक दिल खोल कर यूपी में निवेश कर रहे हैं। यही डबल इंजन का डबल विकास है। इसलिए डबल इंजन की सरकार पर यूपी को विश्वास है। ” पीएम मोदी गोरखपुर में एम्स और खाद कारखाने का लोकार्पण करने पहुंचे थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :