कानपुर घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का ट्वीट कहा- अब कहाँ है दिव्य-शक्ति सम्पन्न लोगों का भयोत्पादक प्रभा – मण्डल व उनकी ज्ञान – मण्डली?
SP chief Akhilesh Yadav : कानपुर घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का ट्वीट कहा- अब कहाँ है दिव्य-शक्ति सम्पन्न लोगों का भयोत्पादक प्रभा – मण्डल व उनकी ज्ञान – मण्डली।
कानपुर घटना पर अखिलेश यादव का ट्वीट. ट्वीट में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया ऐलान- समाजवादी पार्टी मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक की मदद देगी।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ने अपने ट्वीट में कहा कि कानपुर से अपहृत इकलौते बेटे की मौत की ख़बर दुखद है.
कानपुर से अपहृत इकलौते बेटे की मौत की ख़बर दुखद है. चेतावनी देने के बाद भी सरकार निष्क्रिय रही. अब सरकार 50 लाख का मुआवज़ा दे.
सपा मृतक के परिवार को 5 लाख की मदद देगी.
अब कहाँ है दिव्य-शक्ति सम्पन्न लोगों का भयोत्पादक प्रभा-मण्डल व उनकी ज्ञान-मण्डली.#PresidentRuleInUP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 24, 2020
चेतावनी देने के बाद भी सरकार निष्क्रिय रही. अब सरकार 50 लाख का मुआवज़ा व दी गयी फिरौती की रक़म भी दे
सपा मृतक के परिवार को 5 लाख की मदद देगी।
SP chief Akhilesh Yadav :- अब कहाँ है दिव्य-शक्ति सम्पन्न लोगों का भयोत्पादक प्रभा – मण्डल व उनकी ज्ञान – मण्डली।
कानपुर के बर्रा से 22 जून को लैब टेक्नीशियन संजीत यादव का अपहरण फिरौती के लिए उसके दोस्त ने साथियों के साथ मिलकर किया था। 26 जून को उसकी हत्या कर लाश पांडु नदी में फेंक दी थी।
- इसके बाद पुलिस को चकमा देकर 13 जुलाई को 30 लाख की फिरौती भी वसूल ली थी।
- बृहस्पतिवार रात पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोस्त कुलदीप, रामबाबू समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
कानपुर में पुलिस सिस्टम हुआ बर्बाद
- कानपुर में कानून व्यवस्था नष्ट.
- पुलिस सिस्टम हुआ बर्बाद.
- 22 जून को अपहृत युवक की अपहरणकर्ताओं ने हत्या कर दी.
- पुलिस की घोर लापरवाही से कानपुर में फिर बहुत बड़ी घटना.
- पुलिस के निकम्मेपन की पराकाष्ठा से फिर दहला कानपुर.
यह घटना चीख चीख कर कह रही है,एनकाउंटर और फ़र्ज़ी आंकड़ों की हवाबाज़ी का जुलूस निकल गया है .
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/
ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :