सपा प्रत्याशी का पर्चा प्रशासन ने किया ख़ारिज जाने क्या हैं पूरा मामला ?

निर्विरोध किया विजई घोषित, एडीएम सिटी ने बताया अभी पर्चा खारिज किया गया है, अगले दिन कल नाम वापसी के बाद फाइनल रिजल्ट किया जाएगा घोषित।

अलीगढ़ : सपा एमएलसी प्रत्याशी जसवंत सिंह का पर्चा प्रशासन ने किया खारिज, एक दिन पहले 3 प्रस्तवकों के हस्ताक्षर पर जताई गई थी आपत्ति, दो महिला प्रस्तावक 1 दिन पहले हो चुके थे प्रस्तुत, लेकिन तीसरा प्रस्तावक प्रमोद अल्टीमेटम के बाद भी नहीं पहुंचा आज कलेक्ट्रेट, भाजपा एमएलसी प्रत्याशी ऋषि पाल सिंह व समर्थकों ने खुद को निर्विरोध किया विजई घोषित, एडीएम सिटी ने बताया अभी पर्चा खारिज किया गया है, अगले दिन कल नाम वापसी के बाद फाइनल रिजल्ट किया जाएगा घोषित।

अलीगढ़ MLC सीट से SP प्रत्याशी जसवंत सिंह यादव के वकील ने बताया कि बिना किसी ठोस कारण के प्रशासन ने ये मन बना लिया है कि SP प्रतयाशी को चुनाव नहीं लड़ने देना है,,,प्रशासन का कहना है कि SP प्रत्याशी के 3 प्रस्तावक संदिग्ध हैं,,,जबकि जब तक स्वयं प्रस्तावक आकर ये नहीं कह दे कि वो शामिल नहीं है तब तक ऐसा तर्क नहीं दिया जा सकता है,,,न ही इस आधार पर पर्चा रदद् किया जा सकता है,,लेकिन अलीगढ़ प्रशासन सत्ता के दबाव में काम कर रहा है।

इसे भी पढ़े-आज ही के दिन शहीद भगत सिंह ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी

मामले पर जानकारी देते हुए एडीएम सिटी ने बताया कि कल से एमएलसी चुनाव को लेकर स्क्रूटनी प्रोसेस चल रहा था उसको अब पूर्ण कर लिया गया है,,,कल नाम वापसी का दिन है उसके बाद ही फाइनल रूप से निर्विरोध या चुनाव जो भी रहेगा वो डिक्लियर किया जाएगा,,,,सपा प्रत्याशी जसवंत सिंह के 10 प्रतावकों से में 3 के विरुद्ध आपत्ति दर्ज़ कराई गई थी,,,,व्व तीन प्रस्तावक हाज़िर भी नहीं हो पाए,,उसके बाद आरओ ने पूरा उनको सुना,,,इसके बाद ही उनका पर्चा निरस्त किया गया है,,,आरपी एक्ट की धारा 36 के तहत उनका पर्चा निरस्त किया गया है।

रिपोर्ट-ख़ालिक़ अंसारी अलीगढ़

Related Articles

Back to top button