कोर्ट का दरवाजा खटखटायेगें सपा प्रत्याशी अरशद खान

जौनपुर सदर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरशद खान चुनाव में बीजेपी के उम्मीद्वार से 8 हजार 628 वोटो के अंतर से चुनाव हार गये है

जौनपुर सदर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरशद खान चुनाव में बीजेपी के उम्मीद्वार से 8 हजार 628 वोटो के अंतर से चुनाव हार गये है। लेकिन यह हार अरशद खान मानने को तैयार नही है। उन्होने मतगणना प्रक्रिया पर सवालियां निशान लगाते हुए कहा कि कही न कही काउंटिंग में भेदभाव हुआ है। वे चुनाव आयोग से पुनः वीवी पैट की पर्ची गिनती कराने के लिए पत्र लिखेगें साथ ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहे है।

शुक्रवार को पत्रकारो से बातचीत में सपा प्रत्याशी-

अरशद खान ने कहा कि मतगणना से दो दिन पूर्व सिर्फ सदर विधानसभा के स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी कैमरा बंद हो गया था । हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा आक्रोशित होने पर मामले की जांच कराई गई तो सीसीटीवी कैमरा बंद था और वहां से तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया लेकिन प्रशासन ने तीनों को बीएसएनएल का कर्मचारी बताकर छोड़ दिया।

मतगणना में काफी हीला हवाली की गयी है। इसलिए हमारी मांग है कि सभी ईवीएम के वीवीपैट की पर्ची की गिनती किया जाय। उन्होने ने सभी चुनाव बैलेट के माध्यम से कराने की मांग किया है। ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो कोर्ट भी जाएंगे।

BYTE अरशद खान सपा प्रत्याशी

Related Articles

Back to top button