सपा भाजपा अलग नहीं अंदर खाने एक ही हैं – ओवैसी
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद ए मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी
बरेली की बिथरी विधानसभा से aimim के प्रत्याशी के प्रचार के लिए पहुंचे जहां ओवैसी ने एक जनसभा को सम्बोधित किया।अपने सम्बोधन में ओवैसी ने कहा कि मैं आपको नेता बनाने आया हूं मजलिस आपके अधिकारों के लिए लड़ती आईं है और आगे भी लड़ती रहेगी,आपको सियासी रहनुमा की ज़रूरत है।
सपा बसपा भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि सपा,बसपा, भाजपा, आपके सामने वोट मांगने खड़ी है आपने सभी को वोट दिया है लेकिन उन्होंने आपके क्षेत्र में ना कोई अस्पताल बनाया ना कोई डिग्री कालेज बनाया है ये लोग सिर्फ हिन्दू मुस्लिम में झगड़ा करा कर राज करते आए है और आगे भी ऐसा ही करना चाहते हैं, ओवैसी ने कहा एक पार्टी के लोग बीजेपी से मुसलमानों को डराते रहते हैं तो दूसरी पार्टी सत्ता में होने के बाद भी हिन्दू खतरे में है बोल कर हिंदुओं को डरा रही है।
Aimim अध्यक्ष ने कहा अमित शाह ने 2019 में पार्लियामेंट में एनआरसी और सी ए ए लागू करने की घोषणा की थी उससे मुसलमानों में डर पैदा हुआ था हमने पार्लियामेंट में इसका विरोध किया हमारी आवाज़ में आवाज़ मिलाकर साथ देने वाला कोई नहीं था। संसद में कौन आपका हमदर्द है कौन नहीं है यह याद करना है आपको।
आगे असदुद्दीन ओवैसी ने कहा सबने आपको डरा कर वोट हासिल किया है और आपने झोली भर भर कर वोट दिया भी है लेकिन आपको क्या हासिल हुआ ओवैसी ने कहा अखिलेश यादव को मुसलमानों के वोट तो चाहते हैं लेकिन आप को देंगे कुछ नहीं जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मुकदमा कायम करने के लिए फाइल पर दस्तखत नहीं किए थे शायद इनका अंदरूनी कोई रिश्ता है।
बदायूं में उनके भाई और बहन जिला पंचायत अध्यक्ष बन जाती हैं। अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा यह धर्म निरपेक्षता का लीबादा ओढ़े हुए हैं लेकिन यह अंदर खाने भाजपा से मिले हुए हैं। यह लोग हमसे डर रहे हैं इसलिए हम पर इल्जाम लगाते हैं कि हम बी टीम हैं। अब आपको इनको जवाब देना है AIMIM प्रत्याशी को कामयाब बनाना है ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :