साल 2025 में विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप की दक्षिण कोरिया तीसरी बार करेगा मेजबानी

साल 2025 में विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन दक्षिण कोरिया के शहर ग्वांगजू में किया जाएगा। स्विटजरलैंड के लुसाने में हुई कार्यकारी बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया।

वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप के आयोजन के लिए मैड्रिड ने भी अपना दावा पेश किया था। लेकिन चयन के मामले में ग्वांगजू ने 10 मत हासिल किए जबकि एक वोट मैड्रिड को मिला।

साउथ कोरिया के इतिहास को अगर देखा जाए तो यह तीसरा मौका होगा जब यह देश वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। इससे पहले कोरियाई शहर सियोल 1985 में इस चैंपियशिप की मेजबानी कर चुका है।

साल 2015 में ग्वांगजू ने यूनिवर्सियड में तीरंदाजी प्रतियोगिताओं की मेजबानी की थी, जो मुख्य टूर्नामेंट स्थल और फाइनल के लिए प्रतिष्ठित एशिया संस्कृति केंद्र के बगल में एक अस्थायी क्षेत्र है।

Related Articles

Back to top button