दक्षिण अफ्रीका का ये धाकड़ खिलाड़ी पूरी टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम से बाहर, वजह जानकार उड़ जाएंगे होश
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच दिन बाद 26 दिसंबर से सेंचूरियन में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है, लेकिन उससे पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीकी टीम के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे चोटिल होकर पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
बयान में कहा गया कि एनरिक नोर्त्जे चोट के कारण तीन मैचों की #BetwayTestSeries से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर कोई रिप्लेसमेंट नहीं आएगा।’सीएसए के बयान में आगे कहा गया, ‘दुर्भाग्य से, वह आगामी टेस्ट मैच के लिए गेंदबाजी का भार लेने के लिए पर्याप्त रूप से ठीक नहीं हो पाए हैं और वर्तमान में विशेषज्ञों के साथ परामर्श कर अपने फिटनेस पर काम कर रहे हैं।’
डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उपकप्तान), क्विंटन डिकॉक, कगिसो रबाडा, सरेल इरवी, ब्युरन हेन्ड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर डूसन, काइल वेरेन , मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रेयन, सिसांडा मगला, रयान रिकेल्टन, डुआन ओलिवर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :