Soundcore ने भारतीय मार्किट में लांच किये नए गेमिंग हेडफोन्स, यहाँ जानिए इसका मूल्य

यूएस स्थित Anker के ऑडियो ब्रांड Soundcore ने अपने पोर्टफोलियो में नए गेमिंग हेडफोन्स को शामिल करते हुए Strike 1 और Strike 3 को भारतीय बाजार में उतारा है। इन हेडफोन्स को बजट रेंज सेगमेंट के तहत के पेश किया गया है और यह यूजर्स को गेमिंग के दौरान शानदार ऑडियो ​एक्सपीरियंस प्रदान करेंगे। इनमें इन-गेम एडवांटेज दी गई है और यह प्लेयर्स को जरूर पसंद आएगा। आइए जानते हैं इन हेडफोन्स की कीमत और उपलब्धता के बारे में डिटेल से.

इसके अलावा इसमें मोनो ऑडियो और स्टीरियो ऑडियो का भी फीचर है. यानि एक ईयरबड्स चार्जिंग केस से बाहर निकालेंगे तो मोनो पर स्विच हो जाएगा और दूसरा निकालेंगे तो स्टीरियो पर अपने आप स्विच हो जाएगा. इस पर आपको 18 महीने की वारंटी मिल रही है. यह ईयरबड्स ब्लैक फिनिशिंग के साथ आता है. इसकी कीमत 3,499 रुपये है.

इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने 100 घंटे तक के बैकअप का दावा किया है. इसमें फास्ट चार्जिंग दी गई है. कंपनी का दावा है कि सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग के बाद इन ईयरबड्स को 90 मिनट तक इस्तेमाल कर सकते हैं. ईयरबड्स में शानदार फिटिंग के लिए सिलिकॉन कोटिंग दी गई है.

Related Articles

Back to top button