झांसी में अब जल्द मिलेगी कोरोना जांच की रिपोर्ट
झांसी में कोरोना महामारी की आशंका के लिए भटक रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें जांच रिपोर्ट जल्द मिल सकेगी। जिला प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज में दो और आरटीपीसीआर मशीन स्थापित करने का निर्णय लिया है।
झांसी में कोरोना महामारी की आशंका के लिए भटक रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें जांच रिपोर्ट जल्द मिल सकेगी। जिला प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज में दो और आरटीपीसीआर मशीन स्थापित करने का निर्णय लिया है। उधर वेंटीलेटर की कमी को दूर करने के प्रयास भी तेज कर दिए हैं।
विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने मीडिया को बताया कि सभी को निर्देश दिए गए है कि मरीजों को सरकारी हॉस्पिटल भर्ती किया जाए। सभी हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन गैस की पर्याप्त उपलब्धता है। जनपद में प्रतिदिन 40 से 50 कोरोना मरीज जिन्हें वेंटिलेटर की अति आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें-दुःखद : दम तोड़ रही यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था, एम्बुलेंस के अभाव में रिक्शे पर मरीज
हॉस्पिटल में भर्ती हो रहे हैं। वेंटिलेटर की कमी के कारण उनका प्रॉपर इलाज नहीं हो पा रहा है। इस कमी को दूर करने के लिए जिला प्रशासन 20 वेंटीलेटर तथा नगर निगम 10 वेंटिलेटर क्रय करेगा। डीएम ने कहा कि 10 वेंटिलेटर के लिए दानदाता आगे आएं और वेंटिलेटर क्रय कर प्रशासन का सहयोग करें।
यदि उक्त वेंटीलेटर उपलब्ध हो जाएंगे, तो गंभीर बीमार मरीजों की जान बचाने में आसानी होगी। डीएम ने बताया कि लगभग 100 लोग प्लाज्मा डोनेट करने के लिए तैयार हैं। अन्य लोग जो प्लाज्मा डोनेट करना चाहते हैं तो प्लाज्मा हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उन्होंने बीएचईएल, पैरामेडिकल कॉलेज, सीएचसी बड़ागांव, सीएचसी बरुआसागर, शेल्टर होम नगर निगम, केन्ट हॉस्पिटल में पर्याप्त बेड होने की बाद भी मरीजों को भर्ती नहीं करने पर कड़ी नाराजगी जताई।
रिपोर्ट-राजीव दीक्षित
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :