सोनभद्र : सपा नेता को मिला धमकी भरा पत्र, लिखा था- 15 लाख दो नहीं तो ऊपर से…

सोनभद्र के रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क चौकी स्थित सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य गया सिंह को तथाकथित नक्सलियों का धमकी भरा पत्र मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

सोनभद्र के रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क चौकी स्थित सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य गया सिंह को तथाकथित नक्सलियों का धमकी भरा पत्र मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इस पत्र में धमकी देते हुए यह बताया गया है कि 2:00 बजे रात के अंधेरे में फोन करके लाल बैंक में रु 15 लाख रख कर उरमौरा स्थित आवास पर पहुंचा दो नहीं तो ऊपर से छः इंच छोटा कर दिया जाएगा जिसको देखते हुए सपा नेता व उनका पूरा परिवार भयभीत है क्योंकि यह जनपद पूर्व से ही नक्सल प्रभावित रहा है और नक्सल की बड़ी बड़ी घटनाएं भी इससे पूर्व हुई हैं इसको देखते हुए सपा नेता व उनके परिवार का मानना है कि यह पत्र सही भी हो सकता है पुलिस इसकी जांच कर रही है आगे जो भी स्थिति बने उचित कार्रवाई हो वह इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल डॉ संजीव कुमार सिंह का कहना है की एक धमकी भरा पत्र पीड़ित को मिला है जिसकी छानबीन की जा रही है उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला नक्सली गतिविधियों से नहीं लग रहा है और पत्र में जिन दो व्यक्तियों का जिक्र किया गया है उनसे भी पूछताछ की जा रही है ऐसा प्रतीत होता है कि किसी शरारती तत्वों के द्वारा यह कार्य किया गया है आगे जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी इस मामले में जानकारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें – पिता है जेल में बंद और माँ ने छोड़ दिया था साथ, तो मिला दस साल के अंकित को एसएसपी अभिषेक यादव का सहारा और फिर ….

सोनभद्र के रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क चौकी स्थित कस्बे में रहने वाले जिला पंचायत सदस्य गया सिंह को एक पत्र डाक के माध्यम से प्राप्त हुआ जिसमें स्वयं को नक्सली बताते हुए धमकी दी गई है धमकी भरे पत्र में लिखा हुआ है कि 15 लाख रुपया उरमौरा स्थित अंबेडकर जी की मूर्ति जहां रोड के दक्षिण तरफ मकान है लाल रंग के बैग में रखकर वहीं पर पहुंचा दो और रात के अंधेरे में 2:00 बजे पैसा लाना है इसके साथ ही इस पत्र में दो व्यक्तियों का जिक्र भी किया गया है पीड़ित परिवार का कहना है कि जिस तरह से जिले में नक्सली गतिविधियां रही हैं और घटनाएं हो रही हैं उन को देखते हुए परिवार भयभीत है हालांकि उन्हें इस बात का विश्वास है कि प्रशासन और पुलिस के द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा होगा।

हालांकि इस मामले में मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल डॉ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि चुर्क कस्बे में स्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य को धमकी भरा खत अवश्य मिला है लेकिन प्रथम दृष्टया यह नक्सलियों से जुड़ा हुआ मामला प्रतीत नहीं हो रहा या किसी शरारती तत्व के द्वारा की गई शरारत प्रतीत हो रही है वहीं पत्र में जिन व्यक्तियों का जिक्र किया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी मामले की जानकारी मीडिया को दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button