सोनभद्र- कोरोना मरीजों ने खोल दी स्वास्थ्य प्रशासन की पोल, वीडियो हुआ वायरल
Sonbhadra Corona patients health administration poll video viral:- सोनभद्र. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में स्वास्थ्य प्रशासन की पोल खुल गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Sonbhadra Corona patients health administration poll video viral
सोनभद्र के जिला अस्पाताल में बने कोविड वार्ड की दुर्व्यवस्था की पोल पॉजिटिव मरीजों ने वीडियो के जरिये खोली है।
मरीजों का आरोप है कि बिस्तरों के चादर भी नहीं बदले जा रहे हैं। मरीजों ने
वीडियो जारी करने के साथ ही यही शिकायतें अस्पताल पहुंचे डीएम एस
राजलिंगम और एसपी आशीष श्रीवास्तव के सामने रखी।
डीएम ने उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रबंधन से नाराजगी जताई।
साथ ही सीएमओ को सख्त निर्देश दिए कि मरीजों के इलाज में कोई कोताही न
बरती जाए। यहां से कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए।
मरीजों ने सवाल उठाया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को सर्दी और खांसी की
समस्या प्रमुखता से रहती है, ऐसे में उसे खाने में रात को चावल कैसे दिया जा सकता है।
जबकि, अस्पताल में नियमित रूप से रात को खाने में चावल की आपूर्ति की जा रही है।
अस्पताल में अनयिमिताएं को लेकर सीएमओ डॉ. एसके उपाध्याय का कहना है
कि काढ़ा और गरम पानी देने की कोई नियम नहीं है। साफ-सफाई करा दी गई
है।
कोविड-19 अस्पताल में भर्ती मरीजों का आरोप है कि यहां भर्ती करने से पहले
उन्हें सेनेटाइज किया जाना चाहिए था। लेकिन, ऐसा नहीं किया गया।
एक मरीज ने बताया कि 17 जुलाई की रात में वह यहां आए। उन्हें सीधे बेड पर
पहुंचा दिया गया।
न तो उन्हें सेनेटाइज किया गया न ही बेड पर पहुंचन पर सेनेटाइजर और साबुन तक दिया गया।
अब तक कोई दवा भी उन्हें नहीं दी गई है। वार्ड में पोंछा तक नहीं लगाया जा रहा
है।
बाथरूम गंदा है। बताया कि यहां भर्ती करते समय हमें एक पेपर दिखा कर साइन
करवाए गए कि यह दवाएं आपको दी जाएंगी। तीन दिन हो गए कोई दवा नहीं दी
गई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :