कन्नौज: काम कोई और करे पैसा किसी और को, ये है मनरेगा का हाल
रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा के मजदूरों की ड्यूटी किसी और के खातों में पैसा डलवाकर गलत तरीके से पैसा निकलवा लेता है और मजदूरों को उनके काम के पैसे नही मिलते है
तालग्राम थाना के अंतर्गत वेहटा चौकी का मामला जहाँ ग्राम पंचायत भीखमपुर सानी में रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा के मजदूरों की ड्यूटी किसी और के खातों में पैसा डलवाकर गलत तरीके से पैसा निकलवा लेता है और मजदूरों को उनके काम के पैसे नही मिलते है।
मजदूरों का कहना है कि उनकी 20,21 ड्यूटी है उनके पैसे उन्हें नही मिलते है उनके पैसे किसी और मिलते हैं और रोजगार सेवक करता है धांधली और मनमानी रोजगार सेवक राजपाल सिंह निकलवा देता है और कहता है मैं रोजगार सेवक हु मैं कुछ भी कर सकता हूं मेरा मन होगा उसको आवास दूंगा । शौचालय दूंगा । जो मेरी बात नही मानेगा उसको काम के पैसे नही दूंगा और न ही काम दूंगा जिसको जो भी करना हो वो कर ले।
मजदूरों ने और पंचायत के मेट और ग्राम प्रधान ने उसको हटवाने की मांग की है। मजदूरों ने अपनी समस्या को मनरेगा मजदूर कल्याण संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष -गुलशन कुमार, प्रदेश अध्यक्ष-अनिल कुमार कार्यालय प्रभारी -धर्मपाल को बताई । तो उनको उपाध्यक्ष जी ने जल्द ही समस्या का निवारण करवाने का अस्वासन दिया है।
रिपोर्टर श्याम सिंह
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :