समाजवादी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

आजमगढ़। जिले में समाजवादी पार्टी के नेताओ ने सरकार के खिलाफ आज मोर्चा खोल दिया और सरकार के खिलाफ जकर नारेबाजी करते हुए पार्टी कार्यालय से डीएम कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।

आजमगढ़। जिले में समाजवादी पार्टी के नेताओ ने सरकार के खिलाफ आज मोर्चा खोल दिया और सरकार के खिलाफ जकर नारेबाजी करते हुए पार्टी कार्यालय से डीएम कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।  इस दौरान सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. अभिषेक राय ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ब्राम्हण और भूमिहारो का उत्पीडन कर रही है। कानपुर के व्यापारी पीयूष जैन ने जब भाजपा को अधिक चंदा देने से इनकार किया तो उनके यहां भी रेड डलवा दी गयी।

इसे भी पढ़ें – दूसरे के नाम पर 36 साल से नौकरी करने वाला बड़ा बाबू निलंबित

उन्होने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केशव स्टूल मंत्री ही रह गये है। सपा नेताओं के यहां आयकर विभाग की छापेमारी से नाराज समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. अभिषेक राय के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से जुलूस निकालकर डीएम कार्यालय पर पहुंचे और मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा।

इस दौरान  सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. अभिषेक राय ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव राजीव राय के घर सरकार ने आयकर की रेड डलवाया उनका 17 घंटे तक उत्पीडन किया गया लेकिन केवल 17 हजार रूपये ही मिले। उन्होने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार प्रदेश में भूमिहार और ब्राम्हणों का उत्पीड़न कर रही हैं।

रिपोर्टर – अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button