महोबा : गोवर्धन नाथ की सवारी में रखा जाये सोशल डिस्टेन्स का ध्यान – एसडीए चरखारी
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में गोवर्धन पूजा के दिन निकलने वाली प्रत्येक सवारी में 5 से 7 लोग ही रहने के निर्देश दिए गए है । इस दौरान एसडीएम चरखारी ने मंदिर परिसर में कोविड हेल्प डेस्क व आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था करने की बात कही है ।
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में गोवर्धन पूजा के दिन निकलने वाली प्रत्येक सवारी में 5 से 7 लोग ही रहने के निर्देश दिए गए है । इस दौरान एसडीएम चरखारी ने मंदिर परिसर में कोविड हेल्प डेस्क व आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था करने की बात कही है ।
चरखारी के सदर मंदिर से प्रारम्भ होकर मेला मंदिर तक चलेगी गोवर्धन नाथ की सवारी निकालने के निर्देश दिए गए है । बैठक के दौरान चेयरमेन मूलचन्द्र अनुरागी, ईओ केके सोनकर सहित तमाम लोग रहे मौजूद
एक सवारी में 5 से 7 लोग से ज्यादा मौजूद नहीं होगे
आपको बता दें की महोबा जनपद में काफी वर्षाे से लगातार लगता आ रहा चरखारी का गोवर्धन मेला इस वर्ष कोरोना के कारण नहीं लगाया जायेगा। फिर भी प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष गोवर्धन नाथ जी महाराज की सवारी को तो विधिवत रूप से निकाली जायेगी लेकिन कोविड-19 का ध्यान रखते हुये एक सवारी में 5 से 7 लोग से ज्यादा मौजूद नहीं होगे।
ये भी पढ़ें – क्या आप जानते है बसपा सुप्रीमो मायावती का पूरा नाम क्या है?? देखते हैं कितने लोग होते है पास
चरखारी एसडीएम राकेश कुमार मीटिंग के दौरान अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि मेला परिसर में प्रशासन द्वारा दुकाने लगाने की अनुमति नहीं दी गई है पर मेला परिसर को लाइटिंग से सुसज्जित किया जा सकता है। गाइडलाइन के अनुसार मेला परिसर में कोविड-19 के खतरो को ध्यान मे रखते हुये कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिये।
कोरेाना वायरस के प्रकोप का असर मेला पर भी पड़ा हैं
उन्होने कहा कि मंदिर में आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा उनका चेकअप किया जाये। साथ ही आइसोलेशन वार्ड बनाने के भी एसडीएम ने निर्देश दिये। बता दे कि विगत सैकड़ो वर्षाे से अनवरत गोवर्धन मेला लगता आ रहा है परन्तु इस वर्ष कोरेाना वायरस के प्रकोप का असर मेला पर भी पड़ा हैं।
प्रशासनिक गाइडलाइन को ध्यान मे देते हुये गोवर्धन नाथ जी की सवारी को सोशल डिस्टेन्सिग के साथ निकालने का निर्णय लिया गया है। बैठक के दौरान चेयरमेन चरखारी मूलचन्द्र अनुरागी, अधिशाषी अधिकारी केके सोनकर, वरिष्ठ लेखा लिपिक अयूब खान, व्यापार मंडल अध्यक्ष आनन्द स्वरूप दमेले, भाजपा नगर अध्यक्ष सतीश गुप्ता, जिला महामंत्री योगेश मिश्रा, दीपक गुरूदेव सहित अनेको लोग मौजूद रहे।
REPORT – RITURAJ RAJAWAT
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :