गाजीपुर : सदर कोतवाली क्षेत्र के छावनी लाइन के रघुनाथपुर गांव में बाटी चोखा की दावत देकर उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ
उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में 30 जून तक किसी भी तरह के सामूहिक कार्यक्रम पर रोक लगा रखी है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाकडाउन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है लेकिन गाजीपुर में लाकडाउन की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
ताजा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के छावनी लाइन के रघुनाथपुर गांव का है। इस गांव के एक व्यक्ति उमा कुशवाहा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह करीब 50 लोगों को बाटी चोखा का दावत देते नजर आ रहे हैं। लाकडाउन को लोग किस तरह से मजाक समझ रहे हैं वह इस बात से समझा जा सकता है कि बाटी-चोखा की इस दावत को बकायदे फेसबुक पर लाइव किया गया।
दरअसल उमा कुशवाहा आने वाले पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने वाले हैं जिसको लेकर उन्होंने दावत दी थी। देश कोरोना जैसे संकट से गुजर रहा है,महामारी एक्ट लागू है लाकडाउन लागू है लेकिन इन लोगों को इन सब बातों से कुछ लेना-देना नहीं है। हालांकि एसपी ने इस मामले में कार्यवाही की बात की है पर सवाल उठता है कि लोग आखिर अपनी जिम्मेदारी समझने को कब तैयार होंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :