आजमगढ़ मंडलीय चिकित्सालय में ओपीडी खुलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ उल्लंघन नहीं हो रहा है कोविड-19 के नियमों का पालन

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए सरकार ने अप्रैल माह में सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद कर बंद कर दी थी। जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। लेकिन एक बार फिर संक्रमण में कमी को देखते हुए सरकार ने सरकारी अस्पतालों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ओपीडी सेवा शुरू कर दी है। आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में करीब 1 माह बाद ओपीडी सेवा शुरू हुई लेकिन इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है।

 

मरीजों और उनके तीमारदारों के बैठने के लिए और लाइन में लगने के लिए एक एक मीटर पर गोले बनाए गए हैं। लेकिन मरीज इसका पालन नहीं कर रहे हैं। डॉक्टरों से जल्द परामर्श लेने के चक्कर में मरीज एक दूसरे के काफी नजदीक खड़े हो रहे हैं। जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि कोविड की गाइड लाइन का पालन कराने के लिए स्वास्थ विभाग का कोई भी कर्मचारी डॉक्टरों के चेंबर के सामने मौजूद नहीं है। हालांकि प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक मंडलीय अस्पताल डॉ अनूप कुमार सिंह का दावा है कि हॉस्पिटल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है।

जनपद :- आजमगढ़
रिपोर्टर :- अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button