तो इस मामले में एमएस धोनी को काफ़ी पीछे छोड़ चुके हैं विराट कोहली, बनाया ये नया रिकॉर्ड…
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बीच अक्सर गजब की बॉडिंग दिखाई देती है. एमएस धोनी तो अपने स्वभाव के अनुसार कम ही बोलते हैं, लेकिन जब भी विराट कोहली की बात होती है तो धोनी उनकी तारीफ ही करते हैं. लेकिन विराट कोहली खुलकर धोनी की तारीफ करते हैं.
धोनी ने भी 60 टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभाली है. लेकिन जीत के मामले में कोहली ने धोनी को बहुत पीछे छोड़ दिया है. कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया 60 में से 36 मैच जीतने में कामयाब रही है. वहीं धोनी इंडिया को 60 में से 27 मुकाबलों में जीत दिला पाए थे.
वह हालांकि न्यूजीलैंड में दोनों टेस्ट हार चुके हैं. इसकी तुलना में एमएस धोनी ने भारत को न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका में एक-एक टेस्ट में जीत दिलाई. इससे भी बदतर, वह उस समय शीर्ष पर थे जब भारत को 2011 में इंग्लैंड ने 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में 0-4 से हरा दिया गया था.
एशिया के बाहर कप्तान के रूप में विराट कोहली का रिकॉर्ड भारत के बाकी कप्तानों की तुलना में बेहतर है. ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 की विराट कोहली की अगुवाई में ही टीम 2-1 से टेस्ट सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रही.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :