लखनऊ : अब तक प्रदेश में 4 लाख 66 हज़ार 81 सैंपल की जांच की जा चुकी है:-प्रमुख सचिव स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश अमित मोहन प्रसाद
अभी तक 8610 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसी के साथ हमारा रिकवरी प्रतिशत 61.10 प्रतिशत हो गया है। कोरोना संक्रमित मरीजों में से अब तक 417 की मौत हुई है.
कल प्रदेश में 13328 सैंपलों की टेस्टिंग की गई।अब तक प्रदेश में 4 लाख 66 हज़ार 81 सैंपल की जांच की जा चुकी है.
आशा वर्कर्स के द्वारा अभी तक 1646312 प्रवासी श्रमिकों का सर्वेक्षण किया जा चुका है जिनमें से 1455 में उन्हें कोई न कोई लक्षण मिला.
मनरेगा में 5712975 श्रमिक आज उत्तर प्रदेश में काम कर रहे हैं जो पूरे देश का 18 प्रतिशत है। हम मनरेगा में पूरे देश में पहले नंबर पर आ गए हैं.
कल तक 1649 ट्रेनें प्रदेश में आ चुकी हैं। 26लाख254 लोग ट्रेनों के माध्यम से आ चुके हैं। अब तक कुल 14 ट्रेनें भट्ठा श्रमिकों के लिए अन्य प्रदेशों में भेजी जा चुकी हैं। आज 9 ट्रेनों से भट्ठा श्रमिकों को झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा है.
टीम-11 की बैठक में CMने बहुत स्पष्ट कहा है कि जहां लॉकडाउन का पालन लोगों ने किया वहां अनलॉक का मतलब भी अनुशासन है अनलॉक भी इस शर्त पर है कि सब सामाजिक दूरी,मास्क पहनना, कोई व्यक्ति कहीं थूकेगा नहीं इत्यादि।कल ही सभी जनपदों की समीक्षा की गई.
हम गुजरात से 548, महाराष्ट्र से 432, पंजाब से 235 और दिल्ली से 103 ट्रेनें ले चुके हैं। इन प्रदेशों से सबसे ज्यादा संख्या में श्रमिक वापिस आए हैं.
सभी जनपदों के जिला अधिकारी और पुलिस को निर्देश दिया गया है कि जहां भी लोग बिना मास्क, सामाजिक दूरी आदि का पालन नहीं करेंगे तो इस पर किसी भी तरह की सहनशीलता नहीं की जाएगी.
धारा188 के अंतर्गत अभी तक कुल 65735 FIR दर्ज़ की गई हैं। कुल 55542 वाहन सीज़ किए गए और कुल 29करोड़ 9लाख रु. का चालान कर दिया गया। फे़क न्यूज पर 1468 मामलों को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की गई.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :