तो इस वजह से पीरियड्स के दौरान महिलाओं में बढ़ जाती हैं सिरदर्द की समस्या, जरुर देखें
महिलाओं में अक्सर सिरदर्द (Headache) और हॉर्मोनल बदलावों के बीच संबंध नजर आता है. एस्ट्रोजन (Estrogen) और प्रोजेस्टेरोन (Progestrone) नामक दो हॉर्मोन्स शरीर में पाए जाते हैं जो मासिक धर्म और गर्भावस्था को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. साथ ही मस्तिष्क में सिरदर्द से संबंधित रसायनों को भी प्रभावित करते हैं.
डॉक्टर गायत्री देशपांडे बताती हैं कि पीरियड्स या मासिक धर्म के दौरान महिलाओं में एस्ट्रोजन हॉर्मोन (Estrogen Hormone) में कमी आती है, जिसकी वजह से सिरदर्द होता है। यानी महावारी के समय एस्ट्रोजन में कमी सिरदर्द का कारण बन सकता है। इसलिए महिलाओं में इस समय माइग्रेन की समस्या ज्यादा होती है।
महिलाओं में प्रोस्टाग्लैंडिन (Prostaglandin) के रिलीज होने पर भी पीरियड्स के दौरान सिरदर्द की समस्या हो सकती है।डॉक्टर गायत्री देशपांडे बताती हैं कि मासिक धर्म का सिरदर्द वॉटर रिटेंशन का कारण बनता है। यह दो हॉर्मोन-प्रोस्टाग्लैंडिन और प्रोजेस्टेरोन (Prostaglandin and Progesterone) में बदलाव की वजह से होता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :