भारत नेपाल बॉर्डर इनरवा से हो रही दिन दहाड़े तेल एवं खाद की तस्करी
मैनाटाँड प्रखड के अंतर्गत इनरवा पंचायत के खम्हिया में आ रहे घड़दौड़ा (नेपाल) के मार्ग जो खम्हिया गांव में जाता है।
मैनाटाँड प्रखड के अंतर्गत इनरवा पंचायत के खम्हिया में आ रहे घड़दौड़ा (नेपाल) के मार्ग जो खम्हिया गांव में जाता है। इस रास्ते से हो रही खाद एवं तेल की तस्करी छान बिन के मोताबित पता चला कि तस्कर नेपाल से कम रेट में तेल खरीद कर उस तेल को बाइक पर लादकर बोडर पार हेलाकर इंडिया में अंदर ज्यादा दाम में बेच रहा है लोग।
जो कि माना जाय तो इंडियन ऑयल जो कि नेपाली ऑयल से काफी महंगा है क्यों कि नेपाली ऑयल सस्ता होने का करण यह है कि इंडियन ऑयल से यह नेपाली ऑयल काफी पतला होता है।
ये भी पढ़ें – गाजीपुर: मैं ब्राह्मण हूं इसलिए हो रही है कार्रवाई – गणेश दत्त मिश्रा
तस्कर इस तेल को रोज का बिजनेस बना लिया है
जो कि किसी गाड़ी में डालने से इंडियन तेल काफी समय तक चलता है और नेपाल का ऑयल तेल डालने से वह कम समय तक चलता है इसी कारण से नेपाल पिलर संख्या 419/418 के मार्ग से होकर जा रही नेपाली तेल जो कि मैनाटांड़,सकरौल,पीडारी, जब्दी इत्यादि जगहों पर ले जाकर महंगा रेट में बेच रहे हैं यह तस्कर इस तेल को रोज का बिजनेस बना लिया है लोग गरीब किसान को इस तेल की वजह से हो रही परेशानी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :