अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ई चौपाल से जनपद के लोगों की समस्याओं का करी हैं निराकरण

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ई चौपाल से जनपद के लोगों की समस्याओं का करी हैं निराकरण

Smriti Irani E Chaupal has resolved problems: हम बात कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी की…

  • जहां केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद इन दिनों प्रतिदिन ई चौपाल से जनपद के लोगो की समस्याओं को सुन रही हैं।
  • और समस्याओं का निराकरण करवा रही हैं।
  • पर अमेठी संसदीय क्षेत्र में जगदीशपुर विधानसभा का ये क्षेत्र विकास से कोषों दूर है।
  • आप देख सकते हैं यहां के हालात तो यही बता रहे

Smriti Irani E Chaupal has resolved problems

  • जबकी ये औद्योगिक क्षेत्र है जहाँ के बिधायक राज्य मंत्री सुरेश पासी हैं।
  • वैसे तो अमेठी लोकसभा वीवीआईपी क्षेत्रों में जानी जाती है
  • और यहाँ के सांसद प्रधानमंत्री पद को भी सुशोभित कर चुके है।
  • और अमेठी कांग्रेसियों का गढ कहीं जाती थी,
  • लेकिन इस बार कांग्रेस का गढ कहे जाने वाली अमेठी पर भाजपा की कद्दावर नेता स्मृति ईरानी का कब्जा है।
  • वैसे तो अमेठी में कागजो पर विकास के दावे बढचढ कर किये जाते है
  • लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है।
  • ऐसा ही एक मामला औधोगिक क्षेत्र जगदीश पुर के रोड नम्बर 04 सेक्टर 20 व 21 मे देखने को मिल रहा है।
  • जहाँ की सडकें गड्ढे नही बल्कि तालाब में तब्दील हो गई हैं।
  • वैसे तो औधोगिक क्षेत्र होने कारण यहां पर दर्जनों फैक्टरियां है
  • जिसमें हजारों मजदूर काम करते है और वो लोग प्रतिदिन इसी रास्ते से गुजरते हैं।
  • और अक्सर लोग आते जाते हुए गिरकर चोटहिल हुआ करते है
  • आसपास के ग्रामीण व फैक्टरीयो मे काम करने वाले मजदूरों का कहना है
  • कि मैने कई बार इसकी शिकायत जन प्रतिनिधि व उच्चाधिकारियों से भी की है
  • लेकिन किसी ने भी इन बदहाल सडकों पर ध्यान नही दिया।
  • और इन लोगों ने सम्बंधित अधिकारियों व जन प्रतिनिधियो से मांग की है
  • कि इस सडक को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाय जिससे कि यहाँ के लोगों का आवागमन सुचारु रुप से चल सके।

Related Articles

Back to top button