झांसी : युवक ने बनाया स्मार्ट चश्मा, जो कराएगा समाजिक दूरी का पालन
झांसी : युवक ने बनाया स्मार्ट चश्मा, जो कराएगा समाजिक दूरी का पालन
smart glasses make you follow social distance: कोरोना काल में सामाजिक दूरी का पालन करना कितना जरूरी है, ये तो आप जानते हैं।
- थोड़ी सी भी चूक आपको भारी पड़ सकती है।
- सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए एक छात्र ने तकनीक का प्रयोग कर स्मार्ट चश्मा बनाया है।
- जो कि 1 मीटर से कम दूरी होने पर अलर्ट देगा।
- केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 के कक्षा 9 के छात्र तनिष्क ने स्मार्ट चश्मा तैयार किया है।
- इसका मकसद कोरोनावायरस के प्रकोप को कम करना है।
smart glasses make you follow social distance
- यह है कि किसी व्यक्ति के 1 मीटर से कम दूरी से संपर्क में आने पर अलर्ट देगा।
- इसके साथ ही छात्र ने एक स्मार्ट घड़ी भी तैयार की है जो कि किरणों की मदद से शरीर को सैनिटाइज करती है।
- छात्र को प्रेरणा देने वाली रसायन विज्ञान की शिक्षिका रंजना उपाध्याय ये बताई ये बात।
- छात्र ने विद्यालय में नीति आयोग द्वारा संचालित अटल टिंकरिंग लैब में प्रयोग कर उपकरण तैयार किए हैं।
- दोनों प्रोजेक्ट को टिंकल इंडिया में स्थान मिला है।
- वहीं प्रधानाचार्य डॉ सोनू ने बताया कि विद्यालय की ओर से छात्र की पूरी मदद की गई।
- प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात में भी छात्र के विचार आमंत्रित किए गए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :