स्मार्ट सिटी रैंकिंग में हुआ सुधार, लखनऊ टॉप-10 में पहुंचा

यह स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे कार्यों में तेजी के कारण हुआ है लखनऊ अब 16 वें स्थान से घटकर 9वीं रैंक पर आ गया है।

लखनऊ ने स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में काफी ज्यादा सुधार किया है। यह स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे कार्यों में तेजी के कारण हुआ है। लखनऊ अब 16 वें स्थान से घटकर 9वीं रैंक पर आ गया है। इसी के साथ ही लखनऊ रैंकिंग में देश के टॉप 10 शहरों में शुमार हो गया है।

स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में पिछली बार लखनऊ को 16 वां स्थान मिला था। उस समय लखनऊ में स्मार्ट सिटी के काम काफी धीमे चलयू रहे थे। कई काम तो शुरू ही नहीं हो पाए थे। लेकिन अब स्मार्ट सिटी के कामों ने अपनी काफी रफ्तार पकड़ ली है। लखनऊ को यह स्थान देश के 100 शहरों में मिला है।

स्मार्ट सिटी ने परियोजना से जुड़े कई कामों पर अच्छा काम

पिछले कुछ महीनों में लखनऊ स्मार्ट सिटी ने परियोजना से जुड़े कई कामों पर अच्छा काम किया। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का काम पहले ही पूरा हो चुका था। स्मार्ट सिटी का कार्यालय भी बन गया था। कमांड कंट्रोल सेंटर भी काम कर रहा है। कई विभागों की सेवाएं भी इससे जोड़ी जा रही हैं। स्मार्ट रोड बनाने का काम भी तेज चल रहा है। पार्क भी बनने शुरू हो रहे हैं। हेल्थ एटीएम भी स्थापित किए जा रहे हैं। सीवर सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए तमाम जगह नई लाइनें बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। नगर निगम ने बजट का भी यूटिलाइजेशन समय पर किया है। जिसकी वजह से स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है।

Related Articles

Back to top button