Hijab Kand: लड़की को घेर लगाए जय श्री राम के नारे, बदले में लड़की ने किया ये ..

सोशल मीडिया पर हिजाब पहने लड़की को घेरकर भीड़ द्वारा जय श्री राम के नारे लगाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

कर्नाटक में हिजाब को लेकर खड़ा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो इस पुरे विवाद को और ज्यादा हवा दे सकता है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की कैसे भीड़ में जमा हुए लोगों ने एक लड़की के सामने जय श्री राम के नारे लगाए है।

वहीँ भीड़ के जय श्री राम के नारे जवाब में लड़की भी भीड़ के सामने जोर से ‘अल्लाह-हू-अकबर’ का नारा लगाती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की ने बताया, ‘मैं कॉलेज जा रही थी जब कुछ लोगों ने मुझे टोका और कहा कि मैं बुर्का हटाकर ही परिसर में प्रवेश कर सकती हूं। वे मुझे अंदर नहीं जाने दे रहे थे।’ बता दें कि इससे पहले एक और हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें शिमोगा के एक कॉलेज में एक लड़के को एक पोल पर चढ़कर और भगवा झंडा फहराते हुए दिखाया गया था।

ये भी पढ़ें- आपना पहला वैलेंटाइन डे मनाने 14 फरवरी को दिल्ली जाएगें कटरीना और विक्की

जानकारी के मुताबिक, छात्र ने राष्ट्रीय ध्वज को भगवा ध्वज से बदल दिया। वीडियो में नीचे झंडा फहराते हुए छात्रों को देखा जा सकता है। वहां जमा हुए अधिकांश छात्र भगवा झंडे या स्टोल लहरा रहे थे।

क्या है पूरा मामला-

कर्नाटक में हिजाब(Hijab) पर विवाद छिड़ा हुआ है. यहां के कुंडापुरा कॉलेज में 28 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर क्‍लास अटेंड करने से रोका गया था. इस मामले में छात्राओं ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी.

याचिका में कहा गया कि इस्‍लाम में हिजाब अनिवार्य है. लिहाजा उन्‍हें इसकी अनुमत‍ि दी जाए. इस पूरे मामले में सियासत की एंट्री हो गई है, इसलिए मामला और उलझता जा रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि इस हिजाब की शुरुआत कब, कहां और कैसे हुई, जो महिलाओं के जीवन का अहम हिस्‍सा बन गया.

 

Related Articles

Back to top button