आकाश चोपड़ा ने किया आईपीएल 2021 की प्लेइंग 11 का ऐलान, इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
दुनिया की सबसे चर्तित लीग आईपीएल है और विदेशी खिलाड़ियों के तड़के के बिना इस लीग में स्वाद नहीं आता। दुनियाभर के विदेशी खिलाड़ी इस लीग में खेलने की इच्छा रखते हैं लेकिन कुछ ही खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलता है। सालों से इस लीग में विदेशी खिलाड़ियों ने परफॉर्म कर अपना जलवा बिखेरा है।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2021 की अपनी प्लेइंग 11 बनाई है. एक आईपीएल टीम की तरह चोपड़ा ने सात भारतीय और चार विदेशी खिलाड़ी को रखा है. चोपड़ा की टीम में भारतीय क्रिकेट के कई बड़े सितारे जैसे विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, और जसप्रीत बुमराह शामिल नहीं हो पाए. इस टीम में कुछ ऐसे भी नाम हैं जिन्होंने खुद अपने दम पर रास्ता बनाया.
आकाश चोपड़ा ने कहा मोइन ने सीएसके के लिए इस साल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए भले ही 70-80 या फिर 100 रन की पारी ना खेली हो, लेकिन उन्होंने जो अर्धशतकीय पारी खेली है वो काफी आक्रामर रूप में खेली है।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए चोपड़ा ने कहा, ‘मैंने केएल राहुल को पहले स्थान पर रखा है जिन्होंने दो बार 90 प्लस की पारी खेली. एक बार विषम परिस्थितियों में उन्होंने 60 रनों की पारी खेली. तीनों बार जब उन्होंने रन बनाए तो उनकी टीम को जीत मिली. राहुल के साथ शिखर धवन हैं जिनके पास ऑरेंज कैप है.’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :