गर्मियों के मौसम में स्किन टैन की समस्या को कहे ‘बाय’, इन टिप्स का करें अनुसरण
गर्मियों ने दस्तक दे दी है। इस मौसम में लड़कियों को अक्सर स्किन टैन हो जाने की टेंशन होती है। मगर, ज्यादा परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपको ओटमील से बने कुछ ऐसे पैक के बारे में बताएंगे, जो गर्मियों में भी आपकी स्किन को डल नहीं होने देंने। साथ ही इससे दाग-धब्बे, झाइयां, झुर्रियां, पिंपल्स जैसी प्रॉब्लम्स से भी छुटकारा मिलेगा।
वैसे तो बाज़ार में ऐसे कई प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जो टैनिंग को हटाने का दावा करते हैं लेकिन इन प्रोडक्ट्स को अपनी त्वचा पर लगाने से पहले आपको सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि टैन त्वचा पहले से ही संवेदनशील होती है और टैनिंग हटाने के लिये बाज़ार से खरीदे गये उत्पादों में केमिकल मौजूद होते हैं, जिससे त्वचा पर रिएक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
आवश्यक सामग्री
– 3 आलू (उबले और छिले हुए)
– 2 बड़ा चम्मच दूध
– 1 बड़ा चम्मच ओट्स
– 1 चम्मच नींबू का रस
इस्तेमाल करने की विधि
– एक कटोरे में आलू को मैश करें और इसमें अन्य सामग्री मिलाएं। – एक अच्छा पेस्ट तैयार होने तक इसे अच्छी तरह से मिक्स करें।
– इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और लगभग 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
– इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
– ऐसा हफ्ते में दो बार करें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :