रंगों से स्किन हो सकती है खराब, ग्लो वापस लाएंगे ये उपाय
होली खुशियों और भाईचारे का पर्व है, इस पर्व पर लोग आपसी गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को रंग, गुलाल लगाकर होली मनाते हैं।
होली खुशियों और भाईचारे का पर्व है, इस पर्व पर लोग आपसी गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को रंग, गुलाल लगाकर होली मनाते हैं। रंगों में मौजूद केमिकल स्किन पर साइड इफेक्ट्स छोड़ते हैं, जिसकी वजह से एलर्जी, ड्राईनेस और त्वचा फीकी सी नजर आती है।
ये भी पढ़ें- भाजपा का कमल थामने वाली फिल्मी दुनिया की मशहूर अभिनेत्री स्रबंती चटर्जी हैं बेहद सुंदर, देखें खूबसूरत फोटोज़
लेकिन इस बार होली खेलने के बाद आपको अपनी स्किन प्रॉब्लम्स की फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं, घर में आसानी से बनाए जाने वाले फेस पैक के बारे में जो रंगों के साइड इफेक्ट्स को दूर करने के साथ आपकी स्किन का निखार वापस लाने में मददगार साबित होंगे।
1- एक कटोरी में 2 चम्मच पुदीने के जूस और 1/2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर उसे मिक्स कर लें। आप इसे अब फेस और गर्दन पर लगाएं। इसे 10 मिनट रखने के बाद चेहरा और गर्दन धो लें। इससे आपको अपनी स्किन पर तुंरद असर जरुर नज़र आएगा।
2. 1 चम्मच बेसन में 1 चम्मच नींबू का रस और थोड़ा सा दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और सुखने पर चेहरा धोएं। इससे ना सिर्फ डेड स्किन क्लीन हो जाएगी बल्कि धूप से झुलसी त्वचा भी ठीक होगी और चेहरे पर निखार आ जाएगा।
3. मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में जैतून का तेल और गुलाब जल दोनों मिक्स करके पेस्ट बनाएं। होली का रंग त्वचा से हटाने के बाद इसे करीब आधा घंटे तक चेहरे पर लगाकर रखें। स्किन का खिंचाव दूर होगा और चेहरे पर चमक आ जाएगी।
4. केले का पैक भी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है। इसके लिए आपको केला मैश करके इसमें एक चम्मच नारियल तेल मिलाना होगा। अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद सामान्य पानी से धो लें। ये पैक होली के दौरान धूप से हुई टेनिंग दूर करेगा, साथ ही स्किन पर ग्लो लाएगा।
5. मलाई में हल्दी मिलाकर लगाने से भी चेहरे का रंग साफ होता है और स्किन दमकने लगती है। इसके लिए 2 चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी अच्छी तरह से मिलाएं और आंखों को बचाते हुए चेहरे पर लगाएं। कुछ देर ऐसे ही रहने दें और फिर धीरे-धीरे हाथों से मसाज करने के बाद हल्के गुनगुने पानी से धो दें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :