दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत

लखीसराय जिले के बॉर्डर इलाके के सिकंदरा मोड़ से 4 किलोमीटर दूर एनएच हाईवे पर गैस भरा ट्रक और टाटा सुमो विक्टा में जबरदस्त टक्कर....

लखीसराय जिले के बॉर्डर इलाके के सिकंदरा मोड़ से 4 किलोमीटर दूर एनएच हाईवे पर गैस भरा ट्रक और टाटा सुमो विक्टा में जबरदस्त टक्कर में 6  लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई तथा चार की हालात काफी नाजुक बनी हुई है। लखीसराय जिले के बॉर्डर सिकंदरा से तकरीबन चार किलोमीटर दूर पिपरा गांव के समीप एनएच 80 के पास दिल दहलाने वाली घटना घटित हुई उनके परिजनों के द्वारा बताया गया कि मृतक अपने सगे संबंधी के दाह संस्कार कर गंगा घाट पटना से अपने घर खैरा जमुई लौट रहे थे।

मंगलवार सुबह बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना इलाके के भंडरा गांव के पास सिलिंडर वाले ट्रक और सूमो में हुई सीधी टक्कर में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई और हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी ओमप्रकाश सिंह के चार रिश्तेदार समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग सीरियस हैं। ये सभी लोग आईपीएस ओमप्रकाश सिंह के बहन का पटना में अंतिम संस्कार कर जमुई लौट रहे थे।

इसी दरमियान दर्दनाक सड़क हादसा हुई हैं। मृतक हरियाणा के डीआईजी की बहन गीता देवी के दाह संस्कार करके अपने सपरिवार के साथ घर लौट रहे जहां पिपरा गांव के समीप चालक की नींद आ जाने की वजह से गैस से भरा ट्रक और टाटा सुमो विक्टा में जबरदस्त टक्कर हो गई मृतक के परिजन के भतीजे गुरुदेव कुमार ने बताया कि मेरे चाचा बेनी सिंह अपनी चाची सहित पूरे परिवार पटना अपने दादी का शव को जला कर घर लौट रहे थे।

अपने घर खैरा जमुई  की ओर आने में  घटना घटी जिसमें  एक ही परिवार के 6 लोग शामिल है तथा चार लोगों की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है, जिसे बेहतर इलाज हेतु दो लोगों को जमुई तथा 2 लोगों को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है । मृतक परिवारों में नेपाली सिंह उर्फ अमित शेखर सिंह पिता लाल जी सिंह रामचंद्र सिंह पिता लाल जी सिंह देवी देवी पति गिरीश सिंह,डेजी देवी , लालजी सिंह पिता स्वर्गीय ब्रह्मदेव सिंह, तथा खैरा निवासी एक ड्राइवर शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button