सर्व शिक्षा अभियान को मुंह चिढ़ाते, सीतापुर सरकारी विद्यालय के शिक्षक

सीतापुर। जहाँ एक ओर  प्रदेश व केंद्र की सरकारें सर्व शिक्षा अभियान को आगे बढाने के लिए सतत् प्रयासरत है।वहीं बेसिक विद्यालयों के अध्यापक गण केंद्र व प्रदेश की शिक्षा नीति को पलीता लगाने मे लगे हुए है।

सीतापुर। जहाँ एक ओर  प्रदेश व केंद्र की सरकारें सर्व शिक्षा अभियान को आगे बढाने के लिए सतत् प्रयासरत है।  वहीं बेसिक विद्यालयों के अध्यापक गण केंद्र व प्रदेश की शिक्षा नीति को पलीता लगाने मे लगे हुए है। समय पर विद्यालय न आना अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते है ।अगर कोई अधिकारी जनता की शिकायत पर उनके खिलाफ कार्यवाही करने की सोचता भी है तो यह अध्यापक गण अपने संगठनों के बल पर अधिकारियों को दबाव में लेकर कार्यवाही तुरंत रोक देने पर बाध्य कर देते हैं ।इस यह बेसिक शिक्षा के शिक्षक व अधिकारीगण सर्व शिक्षा अभियान को तार तार करने में कोई कसर छोडना नहीं चाहते।

प्राथमिक विद्यालय शेखवापुर ग्राम पंचायत शेखापुर महानदपुर में 9:00 सुबह का समय है स्कूल खोलने का। जब स्कूल की बाउंड्री के पास बच्चों का तांता लगा हुआ देखा कि कुझ बच्चे स्कूल के गेट पर चढ़कर अंदर चले गए थे। कुझ बच्चे अंदर जाने के प्रयास में थे । बच्चों से जानकारी करने से पता चला कि चार अध्यापक तैनात थे जिनके नाम क्रमश नितिन कुमार, अनुराग कुमार, अजय कुमार तथा गीता देबी हैं ।

इसे भी पढ़ें – सीतापुर: आनलाइन धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधी गैंग के 06 सदस्य गिरफ्तार

बच्चों से जानकारी से पता चला कि नौ बजे का स्कूल है और 9.30 बज रहा है । पर अभी तक कोई अध्यापक नही आया ।आगे चले तो एक स्कूल जो ग्राम मंगरूवा में प्राथमिक विद्यालय है उस में पहुंचे तो वहां पर भी वही दयनीय स्थिति देखने को मिली। बच्चे इधर उधर टहल रहे थे । दिन के 9.45 पर स्कूल पहुंचा तो बच्चों से जानकारी लेने से पता चला कि यहां पर पांच अध्यापक क्रमशः देवेन्द्र कुमार, रोहित कुमार सिंह, कपिलदेव, संदीप कुमार मिश्र व विवेक चंद्र तैनात है। पर अभी तक कोई नही आया है ।

बच्चों ने बताया कि अध्यापक 10 बजे तक आते है । जब इस मामले पर उच्चाधिकारियों से बात करना चाहा तो  खण्ड शिक्षा अधिकारी का नंबर नॉटरिचेबुल जा रहा था ।जबकि नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी हरगांव भरत कुमार वर्मा ने अपना नंबर व नेम प्लेट जनता की सूचनार्थ नही लगवाया है । कार्यालय की दीवार पर अभी नाम सिर्फ पुराने खंड शिक्षा अधिकारी हरगांव पुष्पेन्द्र जैन का ही लिखा हुआ है । एबीएसए हरगांव भरत कुमार वर्मा ने अपना नाम व नंबर जनता की सुविधा हेतु देना उचित नहीं समझा है।

रिपोर्ट – पंकज कश्यप

Related Articles

Back to top button